सऊदी अरब के मक्का से मदीना जा रहे 45 भारतीय तीर्थ यात्रियों की मौत, टैंकर से टकराकर बस जली
- राष्ट्रीय विदेश
Political Trust
- November 17, 2025
- 0
- 39
- 1 minute read
रियाद। सऊदी अरब में सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में 45 भारतीय उमरा तीर्थयात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। मक्का से मदीना जाते समय उनकी बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई और भीषण आग की चपेट में आ गई। जानकारी के मुताबिक, मृतकों में 18 महिलाएं, 17 पुरुष और 10 बच्चे शामिल हैं। हादसे में सिर्फ बस का ड्राइवर ही जिंदा बचा है।
हैदराबाद पुलिस के अनुसार, 9 नवंबर को 54 लोग हैदराबाद से सऊदी अरब उमरा के लिए गए थे और उन्हें 23 नवंबर को वापस लौटना था। दुर्घटना वाली बस में 46 लोग सवार थे। यह हादसा मदीना से लगभग 25 किलोमीटर दूर मुहरास के पास भारतीय समयानुसार रात लगभग 1:30 बजे हुआ, जब कई यात्री सो रहे थे और उन्हें बचने का कोई मौका नहीं मिला। मृतकों में ज्यादातर हैदराबाद के बताए जा रहे हैं।
हादसे में हैदराबाद निवासी मोहम्मद तहसीन के एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई है। तहसीन ने केंद्र सरकार से शवों को भारत लाने का अनुरोध किया है।
केंद्र सरकार ने दिया मदद का आश्वासन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और कहा कि रियाद में वाणिज्य दूतावास हर संभव मदद दे रहा है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी हादसे पर सदमा व्यक्त करते हुए कहा कि रियाद स्थित हमारा दूतावास प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहा है।
तेलंगाना सरकार ने रियाद में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की बात कही है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पीड़ितों की पहचान और अन्य औपचारिकताओं में मदद करें।
ओवैसी ने की शवों को जल्द लाने की अपील
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए विदेश मंत्री जयशंकर से अपील की है कि शवों को जल्द से जल्द भारत लाया जाए और घायलों को जरूरी चिकित्सा मुहैया कराई जाए। उन्होंने रियाद स्थित भारतीय दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन (DCM) अबू मैथन जॉर्ज से भी बात की है।
पहचान और हेल्पलाइन नंबर
हादसे में मारे गए लोगों में से 12 भारतीय पीड़ितों की पहचान हो पाई है, जिनमें अब्दुल मोहम्मद, मोहम्मद मौलाना, सोहेल मोहम्मद, मस्तान मोहम्मद, परवीन बेगम, जकिया बेगम, शौकत बेगम, फरहीन बेगम, जहीन बेगम, मोहम्मद मंजूर, मोहम्मद अली और गौसिया बेगम शामिल हैं।
जेद्दा में भारतीय दूतावास ने 24×7 कंट्रोल रूम बनाया है और हेल्पलाइन नंबर 8002440003 जारी किया है। इसके अलावा, तेलंगाना सरकार ने सचिवालय में कंट्रोल रूम बनाया है। परिवारजन जानकारी के लिए 79979-59754 और 99129-19545 पर संपर्क कर सकते हैं।
हादसे में हैदराबाद निवासी मोहम्मद तहसीन के एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई है। तहसीन ने केंद्र सरकार से शवों को भारत लाने का अनुरोध किया है।
केंद्र सरकार ने दिया मदद का आश्वासन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और कहा कि रियाद में वाणिज्य दूतावास हर संभव मदद दे रहा है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी हादसे पर सदमा व्यक्त करते हुए कहा कि रियाद स्थित हमारा दूतावास प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहा है।
तेलंगाना सरकार ने रियाद में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की बात कही है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पीड़ितों की पहचान और अन्य औपचारिकताओं में मदद करें।
ओवैसी ने की शवों को जल्द लाने की अपील
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए विदेश मंत्री जयशंकर से अपील की है कि शवों को जल्द से जल्द भारत लाया जाए और घायलों को जरूरी चिकित्सा मुहैया कराई जाए। उन्होंने रियाद स्थित भारतीय दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन (DCM) अबू मैथन जॉर्ज से भी बात की है।
पहचान और हेल्पलाइन नंबर
हादसे में मारे गए लोगों में से 12 भारतीय पीड़ितों की पहचान हो पाई है, जिनमें अब्दुल मोहम्मद, मोहम्मद मौलाना, सोहेल मोहम्मद, मस्तान मोहम्मद, परवीन बेगम, जकिया बेगम, शौकत बेगम, फरहीन बेगम, जहीन बेगम, मोहम्मद मंजूर, मोहम्मद अली और गौसिया बेगम शामिल हैं।
जेद्दा में भारतीय दूतावास ने 24×7 कंट्रोल रूम बनाया है और हेल्पलाइन नंबर 8002440003 जारी किया है। इसके अलावा, तेलंगाना सरकार ने सचिवालय में कंट्रोल रूम बनाया है। परिवारजन जानकारी के लिए 79979-59754 और 99129-19545 पर संपर्क कर सकते हैं।
