मलयालम एक्ट्रेस मीरा वासुदेवन ने तलाक लेने के बाद पोस्ट पर लिखा,‘जिंदगी बेहतरीन दौर से गुजर रही है…’
- बॉलीवुड राष्ट्रीय
Political Trust
- November 17, 2025
- 0
- 26
- 1 minute read
मुंबई। मलयालम फिल्मों की एक चर्चित अदाकारा मीरा वासुदेवन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने तलाक की जानकारी साझा की है। खबर साझा करने के साथ ही एक इमोशनल नोट भी एक्ट्रेस ने शेयर किया है।
मीरा वासुदेवन ने सिर्फ मलयालम फिल्मों के जरिए ही अलग पहचान नहीं बनाई है। वह तमिल, हिंदी और तेलुगु भाषा की फिल्मों और टीवी सीरियल का हिस्सा रह चुकी हैं। हाल ही में वह अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा में आईं। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपने तलाक की खबर साझा की।
तलाक के बाद खुश हैं मीरा वासुदेवन
मीरा वासुदेवन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘मैं एक्ट्रेस मीरा वासुदेवन, आधिकारिक तौर पर इस बात की घोषणा करती हूं कि अगस्त 2025 से सिंगल हूं। मैं अपनी जिंदगी के बेहतरीन और शांति से भरे दौर से गुजर रही हूं।’
तीसरी बार टूटा एक्ट्रेस का रिश्ता
मीरा वासुदेवन ने पिछले साल ही साल ही विपिन पुथियांकम से शादी की थी। अब इनका तलाक हो चुका है। इससे पहले भी उनके दो तलाक हो चुके हैं। मीरा ने साल 2005 में विशाल अग्रवाल से शादी की, जुलाई 2010 में इनका तलाक हो गया। इसके बाद मलयालम अभिनेता जॉन कोकेन से मीरा वासुदेवन ने शादी की। इनका एक बेटा भी हुआ, लेकिन साल 2016 में जॉन कोकेन से भी मीरा का तलाक हो गया।
तलाक के बाद खुश हैं मीरा वासुदेवन
मीरा वासुदेवन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘मैं एक्ट्रेस मीरा वासुदेवन, आधिकारिक तौर पर इस बात की घोषणा करती हूं कि अगस्त 2025 से सिंगल हूं। मैं अपनी जिंदगी के बेहतरीन और शांति से भरे दौर से गुजर रही हूं।’
तीसरी बार टूटा एक्ट्रेस का रिश्ता
मीरा वासुदेवन ने पिछले साल ही साल ही विपिन पुथियांकम से शादी की थी। अब इनका तलाक हो चुका है। इससे पहले भी उनके दो तलाक हो चुके हैं। मीरा ने साल 2005 में विशाल अग्रवाल से शादी की, जुलाई 2010 में इनका तलाक हो गया। इसके बाद मलयालम अभिनेता जॉन कोकेन से मीरा वासुदेवन ने शादी की। इनका एक बेटा भी हुआ, लेकिन साल 2016 में जॉन कोकेन से भी मीरा का तलाक हो गया।
