एनबीसीसी ने मनाया 66वां स्थापना दिवस, ‘पुनः रचना’ कॉफी टेबल बुक का हुआ विमोचन
नई दिल्ली -एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने 15 नवंबर 2025 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में अपना 66वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। कार्यक्रम में के. पी. महादेवास्वामी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक; सलीम अहमद, निदेशक (परियोजनाएं); डॉ. सुमन कुमार, निदेशक (वाणिज्य); अंजीव कुमार जैन, निदेशक (वित्त); सरकार द्वारा नामित निदेशक संजीत और रवि कुमार अरोड़ा; स्वतंत्र निदेशक प्रो. भीमराव पंडा भोसले, राजीव कुमार, डॉ. दीपक सिंह, विशाल पुरी; मुख्य सतर्कता अधिकारी रितु पांडे, मंत्रालय और एनबीसीसी के वरिष्ठ अधिकारी, आमंत्रित अतिथिगण, कर्मचारी और उनके परिवार उपस्थित रहे।
केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य और विद्युत मंत्री मनोहर लाल, राज्य मंत्री तोखन साहू तथा आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव श्रीनिवास कटिकिथला ने वर्चुअल माध्यम से अपनी शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के सामूहिक गायन के साथ हुई, जो राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वर्षभर चलने वाले समारोह का हिस्सा है।
स्थापना दिवस के अवसर पर कॉफी टेबल बुक पुनः रचना का विमोचन किया गया। यह पुस्तक पुनर्निर्माण और नवोन्मेष को दर्शाती है तथा देशभर की प्रमुख पुनर्विकास परियोजनाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करती है। इसमें नई दिल्ली की सात जीपीआरए कॉलोनियों के पुनर्विकास, आम्रपाली (अब एस्पायर) परियोजनाओं के कायाकल्प, कड़कड़डूमा टीओडी विकास, भारत मंडपम और मालदीव्स में 2,000 यूनिट आवास परियोजना जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धियों को शामिल किया गया है।
कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण पहलू देशभर के एनबीसीसी परियोजना स्थलों पर काम कर रहे लगभग 30,000 श्रमजीवियों को सम्मानित करना रहा, जो संगठन की श्रमिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
वर्चुअल संदेश में मनोहर लाल ने कहा कि एनबीसीसी ने छह दशकों में राष्ट्र निर्माण और आधुनिक अवसंरचना विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने कंपनी की तकनीकी दक्षता, पारदर्शिता और समय पर परियोजना निष्पादन की सराहना की। तोखन साहू ने कहा कि एनबीसीसी ने सरल शुरुआत से एक प्रेरणादायक संगठन के रूप में विकास किया है और इसकी उपलब्धियां संधारणीय व भविष्य-ready भारत के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण हैं। सचिव श्रीनिवास कटिकिथला ने कहा कि एनबीसीसी देश के शहरी और ग्रामीण अवसंरचना विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और भविष्य में इसकी भूमिका और अधिक प्रभावशाली होगी।
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के. पी. महादेवास्वामी ने कंपनी की हालिया उपलब्धियों और विकसित भारत @2047 के लक्ष्य में उसके योगदान को रेखांकित किया।
समारोह में एनबीसीसी की आंतरिक सांस्कृतिक समिति उमंग ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें कर्मचारियों द्वारा रैंप वॉक, बॉलीवुड मैश-अप और नृत्य प्रदर्शन शामिल थे। कार्यक्रम का समापन प्रसिद्ध संगीतकार और गायक अमित त्रिवेदी के शानदार लाइव प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
