बिहार चुनाव नतीजे : सोशल मीडिया पर मीम्स की सुनामी, राहुल,पीके और तेजस्वी निशाने पर  

 बिहार चुनाव नतीजे : सोशल मीडिया पर मीम्स की सुनामी, राहुल,पीके और तेजस्वी निशाने पर  
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए हैं। शुरुआती रुझानों में NDA को पूरी बढ़त मिलती दिख रही है और अब साफ हो गया है कि नीतीश कुमार दोबारा सरकार बना सकते हैं। हालांकि, एनडीए और महागठबंधन (MGB) दोनों पार्टियों के नेताओं पर लोग जमकर मीम्स बना रहे हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आना शुरू हो गए हैं। राज्य में 243 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना आज यानी 14 नवंबर को चल रही है। इलेक्शन रिजल्ट ने पूरे राज्य में उत्सुकता और रोमांच को बढ़ा दिया है। चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। वहीं RJD के नेतृत्व वाले महागठबंधन की राह मुश्किल ही लग रही है।
जैसे-जैसे रुझान आ रहे हैं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर मीम्स की मानो सुनामी आ गई है। लोग नीतीश कुमार से लेकर तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और प्रशांत किशोर तक पर मीम्स बना रहे हैं। चलिए इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार मीम्स से आपको रूबरू कराते हैं।