भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से जीती सीरीज, पांचवां मुकाबला बारिश से धुला

 भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से जीती सीरीज, पांचवां मुकाबला बारिश से धुला
ब्रिस्बेन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच भी बारिश से धुल गया। भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
पांचवां टी20 बारिश से धुला
बारिश की वजह से पांचवां टी20 नहीं हो सका। भारत की बल्लेबाजी के दौरान 4.5 ओवर में खेल रोक दिया गया था। जब खेल रुका तो भारत का स्कोर 4.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 52 रन था। इसके बाद खेल नहीं हो सका और अंपायर ने मैच को बेनतीजा घोषित किया। इस तरह टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की। सीरीज का पहला मुकाबला भी बारिश से धुल गया था।
दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं, तीसरा और चौथा टी20 भारत ने अपने नाम किया। तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने पांच विकेट और चौथे टी20 में 48 रन से जीत हासिल की थी। यह टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चौथी द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीत है।
इससे पहले भारत ने 2020/21 में ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से, 2022 में तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से, 2024/25 में पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से और अब 2025 में पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराया है।
गाबा में बारिश
ब्रिस्बेन में फिलहाल बारिश हो रही है। 4.5 ओवर के खेल के बाद मैच को रोक दिया गया।अंपायर ने बारिश- आंधी और बिजली गिरने के डर से मैच रोक दिया। फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी वापस डग आउट में हैं। 4.5 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट गंवाए 52 रन है। फिलहाल गिल 16 गेंद में 29 रन और अभिषेक 13 गेंद में 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं। खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों को भी शेड में रहने के लिए कहा गया है।
अभिषेक को दो जीवनदान
अभिषेक को शुरुआती चार ओवरों के अंदर दो जीवनदान मिले। पहले ओवर की चौथी गेंद पर अभिषेक ने बेहतरीन चौका जड़ा। इसके बाद अगली गेंद पर वह फिर बड़े शॉट के लिए गए। हालांकि, गेंद लंबा जाने की जगह ऊंची गई और मिड ऑफ पर खड़े मैक्सवेल के पास पहुंची, लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटक कर नीचे गिर गई। इस तरह अभिषेक को पहला जीवनदान मिला। इसके बाद चौथे ओवर में नाथन एलिस की गेंद पर अभिषेक ने फाइन लेग पर शॉट खेला, लेकिन गेंद ड्वारशुइस के हाथों से छिटक गई। वह तब 11 रन पर थे।