केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान 7 नवंबर को महाराष्ट्र दौरे पर
छत्रपति संभाजीनगर में कृषि-ग्रामीण योजनाओं का निरीक्षण, किसानों से संवाद करेंगे शिवराज सिंह
बाढ़ प्रभावित इलाकों का लेंगे जायजा, लाभार्थियों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली -केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 7 नवंबर को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कृषि एवं ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे, किसानों से सीधा संवाद करेंगे और हाल ही में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का भी जायजा लेंगे।
सुबह छह बजे दिल्ली से रवाना होकर चौहान छत्रपति संभाजीनगर पहुंचेंगे। वहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा सिरशाला जाएंगे, जहां कृषिकुल संस्थान में रुद्राभिषेक और ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात केंद्रीय मंत्री जीवीटी टीम के साथ बैठक करेंगे और किसानों से खुला संवाद करेंगे।
संस्थान में वे विभिन्न सुविधाओं का अवलोकन करेंगे और कृषि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा करेंगे।
दोपहर बाद, चौहान आरनपुर गांव पहुंचकर बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क पुल का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही तपोवन गांव में फसलों की क्षति और ग्रामीण ढांचे को हुए नुकसान का भी जायजा लेंगे।
इसके बाद वे घरकुल आवास परियोजना का निरीक्षण करेंगे और लाभार्थी परिवारों व स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत करेंगे। अपने प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री हेमाडपंती महादेव मंदिर में दर्शन करेंगे तथा आसपास की भूमि क्षति की समीक्षा भी करेंगे। इसके अतिरिक्त खमगांव- तपोवन रोड ब्रिज पर हुए नुकसान और बोरवेल क्षति का भी निरीक्षण किया जाएगा।
शाम को चौहान छत्रपति संभाजीनगर हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह महाराष्ट्र प्रवास, राज्यों में उनके जारी दौरों की कड़ी का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से जानना, ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा करना और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्यों को गति देना है।
