बंगलूरू में नोटों के सीरियल नंबर बदलकर ठगी करने वाले 10 गिरफ्तार

 बंगलूरू में नोटों के सीरियल नंबर बदलकर ठगी करने वाले 10 गिरफ्तार
बंगलूरू। बंगलूरू पुलिस ने दो हजार रुपये के नोटों के सीरियल नंबर बदलकर लोगों को ठगने वाले 10 सदस्यों के गिरोह का खुलासा किया है। ये जालसाज लोगों से कहते थे कि खास सीरियल नंबर वाले इन नोटों से मनी रेन (पैसों की बारिश) का अनुष्ठान करने पर उनका धन 100 गुना बढ़ जाएगा। वे ये नोट महंगी कीमतों पर बेचते थे। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई 17 अक्तूबर को हलासुरु गेट पुलिस स्टेशन में भारतीय रिजर्व बैंक के एक प्रबंधक की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के बाद की गई। गिरोह से 18 लाख के 2,000 रुपये के नोट जब्त किए। नोट असली थे, लेकिन उनके सीरियल नंबर बदल दिए गए थे। गिरफ्तार लोगों में वह व्यक्ति भी शामिल है, जो सीरियल नंबर बदलता था। पुलिस फरार महिला की तलाश कर रही है।