आईआईटी रोपड़ और iDG10 सॉल्यूशंस ने भारत का पहला उद्योग-आधारित सबसी पाइपलाइन डिजाइन प्रशिक्षण और परामर्श साझेदारी शुरू की

 आईआईटी रोपड़ और iDG10 सॉल्यूशंस ने भारत का पहला उद्योग-आधारित सबसी पाइपलाइन डिजाइन प्रशिक्षण और परामर्श साझेदारी शुरू की

नई दिल्ली –भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ (आईआईटी रोपड़) और iDG10 सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने भारत में पहली बार उद्योग-आधारित सबसी पाइपलाइन डिजाइन प्रशिक्षण, प्रमाणीकरण और परामर्श साझेदारी शुरू करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इस सहयोग के तहत पाठ्यक्रम पूर्ण करने वाले प्रतिभागियों को आईआईटी रोपड़ और iDG10 सॉल्यूशंस द्वारा संयुक्त प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा जबकि शीर्ष पांच प्रतिभागियों को तीन माह का एसपीडीटी सपोर्ट मिलेगा। यह कार्यक्रम अंतिम वर्ष के बी.टेक और एम.टेक (मैकेनिकल या सिविल) छात्रों के साथ-साथ तेल, गैस, ऑफशोर, मरीन और संबंधित क्षेत्रों के उद्योग पेशेवरों के लिए खुला रहेगा

यह समझौता आईआईटी रोपड़ की अकादमिक विशेषज्ञता और iDG10 के स्वामित्व वाले सॉफ़्टवेयर एसपीडीटी (Subsea Pipeline Design Tool) के संयोजन पर आधारित है। इसे प्रो. राजीव आहूजा, निदेशक आईआईटी रोपड़ और सिल्वी फ्रांसिस फर्नांड, ए एंड पी डायरेक्टर एवं सह-संस्थापक iDG10 सॉल्यूशंस द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर डॉ. सारंग गुमफेकर, एसोसिएट डीन (सतत शिक्षा एवं आउटरीच) और प्रो. धीरज के. महाजन भी उपस्थित रहे जो इस सहयोग का समन्वय करेंगे

पांच वर्ष की इस साझेदारी के तहत भारत में विश्वस्तरीय सबसी पाइपलाइन डिजाइन प्रशिक्षण, व्यावहारिक सॉफ्टवेयर प्रमाणीकरण, उद्योग-उन्मुख परामर्श और छात्रों के कैपस्टोन प्रोजेक्ट्स के लिए एकीकृत क्षमता विकसित की जाएगी जिससे विदेशी प्रशिक्षण पर निर्भरता कम होगी और देश के ऑफशोर व ऊर्जा अवसंरचना कार्यक्रमों के लिए स्थानीय विशेषज्ञता को प्रोत्साहन मिलेगा

इस साझेदारी के तहत iDG10 अपने एसपीडीटी और अन्य सॉफ्टवेयर लाइसेंस आईआईटी रोपड़ को शिक्षा, अनुसंधान और परीक्षण के लिए उपलब्ध कराएगा। साथ ही 5 दिन के कक्षा प्रशिक्षण और 21 दिन के लाइव प्रोजेक्ट वाले प्रमुख सबसी पाइपलाइन डिजाइन कोर्स का आयोजन किया जाएगा जहां प्रतिभागी वास्तविक औद्योगिक परिस्थितियों में पाइपलाइन डिजाइन की प्रक्रिया सीखेंगे। iDG10 बी.टेक और एम.टेक छात्रों को कैपस्टोन प्रोजेक्ट्स भी उपलब्ध कराएगा और उत्कृष्ट छात्रों को अतिरिक्त तकनीकी सहायता दी जाएगी

आईआईटी रोपड़ और iDG10 तेल एवं गैस क्षेत्र सहित जल अवसंरचना, हाइड्रोजन परिवहन, कार्बन कैप्चर, जिला हीटिंग और कूलिंग नेटवर्क जैसे क्षेत्रों में संयुक्त परामर्श सेवाएं भी प्रदान करेंगे जिससे अकादमिक अनुसंधान और औद्योगिक विशेषज्ञता के बीच समन्वय बढ़ेगा । प्रो. राजीव आहूजा ने कहा कि यह समझौता ऑफशोर इंजीनियरिंग के अत्यधिक विशिष्ट और रणनीतिक क्षेत्र में घरेलू क्षमता निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे छात्रों और शोधकर्ताओं को उद्योग से जुड़े व्यावहारिक अनुभव मिलेंगे। वही सिल्वी फ्रांसिस फर्नांड ने कहा कि यह सहयोग उद्योग की आवश्यकताओं और कुशल जनशक्ति के बीच की दूरी को कम करेगा और भारत में सबसी पाइपलाइन परियोजनाओं को तेज, सुरक्षित और किफायती बनाएगा

आईआईटी रोपड़ की स्थापना वर्ष 2008 में की गई थी और यह पंजाब के रूपनगर में स्थित एक राष्ट्रीय महत्त्व का संस्थान है जो इंजीनियरिंग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा दे रहा है। संस्थान उद्योग-उन्मुख अनुसंधान, परामर्श और प्रौद्योगिकी विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है तथा भारत की ऊर्जा और अवसंरचना आत्मनिर्भरता में योगदान दे रहा है