दिल्ली NCR में बारिश बढ़ाएगी ठंड, IMD का आया अपडेट
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में अब मौसम तेजी से करवट ले रहा है। रात के साथ-साथ दिन के समय भी हल्की ठंड महसूस की जाने लगी है। पिछले 24 घंटे के दौरान कई इलाकों में सुबह हल्का कोहरा छाया हुआ है।
नई दिल्ली में आज स्थिति ज्यादा खराब रहने की संभावना है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 के पार जाने की आशंका है। सुबह से लेकर देर रात तक प्रदूषण और धुंध के कारण दृश्यता प्रभावित रह सकती है।
हवा की रफ्तार भी घटकर लगभग 10 किलोमीटर प्रति घंटे तक आ गई है, जिससे वातावरण में ठहराव बढ़ गया है। इस वजह से दिन और रात दोनों ही समय दिल्लीवासियों को राहत नहीं मिलेगी।
स्काईमेट वेदर के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. महेश पलावत के अनुसार, समुद्री चक्रवात मोंथा आंध्र प्रदेश तट से टकरा चुका है, जबकि उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) सक्रिय है। इसके असर से पर्वतीय इलाकों में वर्षा की संभावना बनी हुई है। दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बूदाबांदी भी हो सकती हैं।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 30 अक्टूबर को दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 17 से 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है। सुबह घनी धुंध और दिन के समय हल्की धुंध बनी रहने की संभावना है।
वायु प्रदूषण का स्तर फिलहाल उच्च श्रेणी में बना रहेगा। कोहरे को लेकर किसी बड़े अलर्ट की घोषणा नहीं की गई है। हवाओं की गति औसतन 10 किलोमीटर प्रति घंटे तक सीमित रहेगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 4 नवंबर तक मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है और इसी तरह का ठंडा, प्रदूषित व धुंधभरा माहौल बना रहेगा।
