सोनीपत में कोर्ट पेशी पर जा रहे बाप-बेटे को हाईवे पर 15 गोलियां मार किया कत्ल

 सोनीपत में कोर्ट पेशी पर जा रहे बाप-बेटे को हाईवे पर 15 गोलियां मार किया कत्ल

सोनीपत। आज दिन दहाड़े डबल मर्डर से सोनीपत दहल उठा। स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने नेशनल हाईवे पर बाप-बेटे को गोलियों से भून दिया।गाड़ी से टक्कर मारकर गिराने के बाद हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। नितिन सैनी हत्याकांड की रंजिश में दोनों की हत्या की गई। सोनीपत के खरखौदा में कोर्ट में पेशी पर जा रहे पिता-पुत्र की शुक्रवार सुबह करीब पौने दस बजे नेशनल हाईवे-334बी पर थाना कलां चौक के पास गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने पहले उनकी बाइक को टक्कर मारी और फिर करीब 15 फायर किए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को पांच साल पुराने नितिन सैनी हत्याकांड के प्रतिशोध में अंजाम दिया गया। पुलिस की पांच टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जुटी हैं।

गांव गोपालपुर निवासी धर्मबीर सिंह (50) और उनके पुत्र मोहित (25) सोनीपत अदालत में पेशी पर जा रहे थे। मोहित पर वर्ष 2020 में हुई नितिन सैनी की हत्या का मुकदमा दर्ज था।

मोहित के दादा और धर्मबीर के पिता बुधराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे तीनों एक साथ बाइक पर निकले थे लेकिन वह थाना कलां चौक के पास उतर गए थे। इसके कुछ देर बाद सामने से आई एक स्कॉर्पियो ने मोहित और धर्मबीर की बाइक को टक्कर मारी जिससे दोनों पुल से नीचे सर्विस लेन पर जा गिरे।

मोहित के हेलमेट के आर-पार हुई गोली

बाइक गिरते ही स्कॉर्पियो से खरखौदा निवासी राहुल, रोहतक के हुमायूंपुर निवासी मनीष और एक अन्य युवक निकले और दोनों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दीं। करीब 15 गोलियां चलाई गईं, जिनमें से ज्यादातर धर्मबीर और मोहित को लगीं। मोहित के हेलमेट के आर-पार भी गोली चली गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत एकत्र किए और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।