आज शनिवार दंपत्तियों और प्रेमियों के लिए कितना शुभ! जानिए लव राशिफल
नई दिल्ली। आज यानी 25 अक्तूबर को चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहेंगे, जिससे भावनाओं की गहराई बढ़ेगी और रिश्ते पहले से अधिक मजबूत व संवेदनशील बनेंगे। साथ ही, बुध के वृश्चिक राशि में गोचर करने से बातचीत में ईमानदारी, स्पष्टता और दिल से जुड़ाव बढ़ेगा।
मेष
आज आप अपने जीवनसाथी के स्वभाव में कुछ बदलाव देख सकते हैं। रिश्ते में उतार-चढ़ाव आएंगे, इसलिए साथी के स्वभाव को ठीक से समझें। वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें।
वृष
आज आपका या आपके प्यार का अतीत आपको परेशान कर सकता है। बस इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी गलतफहमी को अपने बीच में न आने दें।
मिथुन
कार्यक्षेत्र की व्यस्तता आपके घरेलू जीवन को भी प्रभावित कर सकती है इसलिए अपने जीवनसाथी के लिए कुछ खास समय निकलना न भूलें।
कर्क
किसी करीबी मित्र से फिल्म देखने या घूमने का आमंत्रण मिल सकता है। आज प्यार में सफलता और असफलता दोनों का संयोग बन रहे हैं। हालांकि यह आपके नजरिये पर निर्भर करता है।
सिंह
अपने पिछले संबंधों को भूल कर भविष्य की ओर बढ़ें। भूतकाल में रहने से अच्छा है भविष्य में जिएं। आपका मौजूदा रिश्ता एक उज्जवल रोशनी की तरह हैं और आप दोनों साथ में अपने सुनहरे क्षणों को गुजार रहे हैं।
कन्या
नए सुझावों और दिशाओं का खुले दिल से स्वागत करें। ये मार्ग जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगे। किसी खास दोस्त से मुलाकात हो सकती है। वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी।
तुला
पति/ पत्नी के रिश्ते में केवल प्यार ही नहीं बल्कि विश्वास और सम्मान की भी आवश्यकता होती है। अगर आप अपने पार्टनर के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं तो यह समय आपकी लव लाइफ के लिए संघर्ष भरा हो सकता है।
वृश्चिक
भाई या बहन आपके मन के पार्टनर को मिलवाने में आपकी सहायता कर सकती है। नए मित्र जीवन में प्रवेश कर सकते हैं और नए लव रिलेशन भी बन सकते हैं। आंख बंद कर किसी पर भी विश्वास न करें।
धनु
बिना सोचे समझे कोई भी निर्णय न लें और एक दूसरे पर भरोसा करें, ताकि जीवन में कितनी भी मुश्किलें आएं लेकिन आपका बंधन अटूट रहे। आज आप पार्टी के मूड में हैं।
मकर
घरेलू मुसीबतों के बढ़ने के कारण आज आपको निराशा हो सकती है। आपके प्रियजन और अन्य लोग आपकी मदद करेंगे। आप आज दिमाग को शांत रख कर कुछ नया करने की कोशिश करेंगे।
कुंभ
विवाह के लिए रिश्ते आएंगे। पति-पत्नी में आपसी मेल जीवन में संतुलन लाएगा। साथी से नजदीकियां बढ़ेगी। जीवनसाथी को नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है।
मीन
आपकी बुद्धिमता और सतर्कता के कारण प्रेमी का परिवार पसंद करेगा। किसी प्रकार के पारिवारिक साथी के साथ लड़ाई झगड़े से बचें। पत्नी के द्वारा धन लाभ के योग बन रहे है, जिससे घर में खुशियां आएगी।
