महिला कल्याण मंत्री बेबीरानी मौर्य की कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाग्रस्त, टायर फटने से हादसा

 महिला कल्याण मंत्री बेबीरानी मौर्य की कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाग्रस्त, टायर फटने से हादसा
आगरा। उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा तथा पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य की सरकारी गाड़ी देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे हादसे का शिकार हो गई। सरकारी गाड़ी टायर फटने के कारण ट्रक से टकरा गई। घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र में हुई है। जानकारी के मुताबिक मंत्री सुरक्षित हैं। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
हाथरस से लखनऊ जा रही थीं मंत्री
घटना रात की बताई जा रही है। मंत्री बेबीरानी मौर्य अपनी सरकारी गाड़ी से काफिले के साथ हाथरस से लखनऊ की ओर जा रही थीं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नसीरपुर क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 56 के पास बराबर से चल रहे एक तेज रफ्तार ट्रक का टायर फट गया। ट्रक की साइड मंत्री की गाड़ी से जोर से टकरा गई। गनीमत रही कि इस हादसे में मंत्री बेबीरानी मौर्य को कोई चोट नहीं आई। उनके सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल ट्रक को रोक लिया।
मंत्री गंतव्य के लिए सकुशल रवाना
सूचना मिलते ही नसीरपुर इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सोलंकी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। एसपी देहात अनुज चौधरी ने बताया कि हादसे में कोई चोटिल नहीं हुआ है और मंत्री को दूसरी गाड़ी से उनके गंतव्य के लिए सकुशल रवाना कर दिया गया।