PM मोदी ने जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री को दी बधाई, रणनीतिक साझेदारी पर कही ये बात
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान की पहली महिला पीएम बनीं साने ताकाइची को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत-जापान की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूती देने के लिए वे मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।
जापान की संसद ने मंगलवार को अति-रूढ़िवादी साने ताकाइची को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री चुना। 64 वर्षीय ताकाइची ने लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) की ओर से चुनाव जीतते हुए संसद के निचले सदन में 237 वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी योषिहिको नोडा को 149 वोट मिले। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए भारत-जापान रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की बात कही।
भारत-जापान के रिश्ते को लेकर बोले पीएम मोदी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साने ताकाइची को प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि जापान की प्रधानमंत्री बनने पर आपको हार्दिक बधाई। भारत-जापान के विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं। हमारे मजबूत रिश्ते इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए बेहद अहम हैं।
यूएई के राष्ट्रपति ने ताकाइची को दिया संदेश
जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं साने ताकाइची को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान ने भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि वे जापान के साथ संबंधों को और मजबूत करने के लिए उत्सुक हैं।
क्या कहा ताकाइची ने?
प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने पहले भाषण में ताकाइची ने कहा कि हम सिर्फ तभी जापान को फिर से खड़ा कर सकते हैं जब सभी पीढ़ियां मिलकर काम करें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मैं खुद ‘वर्क-लाइफ बैलेंस’ का ख्याल नहीं रखूंगी। मैं सिर्फ काम, काम और काम करूंगी। उन्होंने सभी से मेहनत करने की अपील करते हुए कहा कि यह समय देश को दोबारा खड़ा करने का है।
