महागठबंधन ने उतारे 254 प्रत्याशी, 11 सीटों पर घटक दल आमने-सामने
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान छह नवंबर और 11 नवंबर को है। लेकिन अभी तक महागठबंधन दलों के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। ऐसा लग रहा है कि विधानसभा चुनाव में महागठबंधन सीट बंटवारे की घोषणा किए बिना चुनावी मैदान में है। सभी दलों ने अपने प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की है। राजद ने 143, कांग्रेस ने 60, भाकपा माले ने 20, वीआईपी ने 15, सीपीआई ने नौ, सीपीएम ने चार और आईआईपी ने तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। यानी कुल मिलाकर 254 उम्मीदवारों का ऐलान हुआ है। 11 सीटें ऐसी हैं जहां फ्रेंडली फाइट की स्थिति है। हालांकि, कुछ सीटों से नामांकन वापस लिए जा रहे हैं। जैसे, लालगंज में राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला के खिलाफ मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य राजा ने नामांकन वापस ले लिया। इसी तरह गौड़ाबौराम में वीआईपी उम्मीदवार के नामांकन के बाद राजद ने उम्मीदवार बैठा दिया।
कहलगांव विधानसभा सीट
इस सीट पर राजद और कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने हैं। राजद की ओर से रजनीश यादव ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। वहीं कांग्रेस की ओर से प्रवीण कुशवाहा ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
तारापुर विधानसभा सीट
यहां पर राजद और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रत्याशी आमने सामने हैं। राजद से अरुण शाह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। वहीं वीआईपी की ओर से सकलदेव सिंह ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
बछवाड़ा विधानसभा सीट
यहां कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) के प्रत्याशी आमने-सामने हैं। कांग्रेस से प्रकाश दास ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। वहीं सीपीआई से अवधेश कुमार राय ने नामांकन किया है।
बिहारशरीफ विधानसभा सीट
इस सीट पर भी कांग्रेस और सीपीआई के प्रत्याशी आमने-सामने हैं। कांग्रेस से उमैर खान ने नामांकन किया है। वहीं सीपीआई के शिव प्रसाद यादव ने नामांकन किया है।
राजपाकर विधानसभा सीट
यहां से कांग्रेस और सीपीआई के प्रत्याशी आमने-सामने हैं। कांग्रेस से प्रतिमा कुमारी ने नामांकन किया है। वहीं सीपीआई से मोहित पासवान ने नामांकन किया है।
वैशाली विधानसभा सीट
वैशाली से राजद और कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने हैं। राजद से अजय कुशवाहा ने नामांकन किया है। वहीं कांग्रेस से ई.संजीव सिंह ने नामांकन किया है।
बाबूबरही विधानसभा सीट
यहां पर राजद और वीआईपी के प्रत्याशी आमने-सामने हैं। राजद से अरुण कुशवाहा के सामने वीआईपी के बिंदु गुलाब यादव हैं।
नरकटियागंज विधानसभा सीट
यहां पर कांग्रेस और राजद के बीच मुकाबला है। कांग्रेस से दीपक यादव और राजद से शाश्वत केदार पांडेय एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं।
चैनपुर विधानसभा सीट
यहां पर राजद और वीआईपी के बीच मुकाबला है। राजद ने ब्रज किशोर बिंद को टिकट दिया है। वहीं वीआईपी ने बालगोविंद बिंद को चुनावी मैदान में उतारा है।
