दीपावली पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद कर रहे ‘वॉर रूम’ से मॉनिटरिंग

 दीपावली पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद कर रहे ‘वॉर रूम’ से मॉनिटरिंग

देशभर के रेलवे स्टेशनों की पल-पल की रखी जा रही नजर, यात्रियों की सुविधा पर पूरा फोकस

नई दिल्ली। दीपावली के शुभ अवसर पर देशभर में लाखों यात्री अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं। ऐसे में कोई भी यात्री अपने परिवार संग त्योहार मनाने से वंचित न रह जाए, इसके लिए पूरा भारतीय रेलवे चौबीसों घंटे अलर्ट मोड पर है। खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वॉर रूम से लगातार स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

 

सूत्रों के अनुसार, रेल मंत्री ने कल देर रात आनंद विहार टर्मिनल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और यात्रियों से बातचीत कर उनकी राय जानी।

आज दीपावली के दिन भी मंत्री अश्विनी वैष्णव रेल मंत्रालय स्थित वॉर रूम में अपनी टीम के साथ मौजूद हैं और देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों की रीयल टाइम मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

रेल मंत्री का कहना है कि रेलवे का प्रयास यही है कि कोई भी यात्री दीपावली के त्योहार में अपने परिवार से दूर न रह जाए और सभी को अपने गंतव्य तक सुरक्षित और समय से पहुंचाया जा सके।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, साथ ही प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में अतिरिक्त स्टाफ भी तैनात किया गया है।