भारत में 15,000 करोड़ का फॉक्सकॉन करेगी निवेश, हजारों इंजीनियरों को मिलेगी नौकरी

 भारत में 15,000 करोड़ का फॉक्सकॉन करेगी निवेश, हजारों इंजीनियरों को मिलेगी नौकरी
नई दिल्ली। भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को नई ऊंचाई देने के लिए फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप तमिलनाडु में करीब 15 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा। यह राज्य की निजी क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी निवेश डील मानी जा रही है। इससे उच्च-मूल्य वाली 14 हजार इंजीनियरिंग नौकरियों का सृजन होगा।
सूत्र ने बताया, यह निवेश तमिलनाडु में कई स्थानों पर किया जाएगा। 15 हजार करोड़ रुपये का यह निवेश मुख्य रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित उन्नत तकनीकी संचालन, मूल्यवर्धित विनिर्माण और अनुसंधान एवं विकास एकीकरण पर केंद्रित होगा। यह निवेश भारत को लेकर लगातार बढ़ते भरोसे और सरकार की मेक इन इंडिया नीति के प्रति फॉक्सकॉन समूह की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ब्यूरो
देश में पहली बार बनेगा फॉक्सकॉन डेस्क, तेजी से काम
तमिलनाडु के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने कहा, फॉक्सकॉन के भारत प्रतिनिधि रॉबर्ट वू ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात की। साथ ही, तमिलनाडु की इन्वेस्टमेंट एजेंसी ‘गाइडेंस’ भारत में पहली बार फॉक्सकॉन डेस्क बनाएगी, जो काम को आसान और तेज करेगा। इस निवेश से स्थानीय एमएसएमई और स्टार्टअप को आपूर्ति शृंखला में जुड़ने के अवसर मिलेंगे। वहीं, रॉबर्ट ने कहा, बेहतर इन्फ्रा और व्यापार में आसानी तमिलनाडु को फॉक्सकॉन के लिए एक पसंदीदा गंतव्य बनाती है।