भावनगर और बोटाद की जनता के लिए तीन नई डिजिटल पहलों का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री  निमुबेन बांभणिया ने किया सांसद डिजिटल सेतु कार्यक्रम का उद्घाटन

 भावनगर और बोटाद की जनता के लिए तीन नई डिजिटल पहलों का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री  निमुबेन बांभणिया ने किया सांसद डिजिटल सेतु कार्यक्रम का उद्घाटन

दिनेश गौड़

भावनगर 6 अक्टूबर 2025 भावनगर और बोटाद की सांसद तथा उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की केंद्रीय राज्य मंत्री  निमुबेन बांभणिया ने आज यशवंतराय नाट्यगृह भावनगर में आयोजित भव्य समारोह में सांसद डिजिटल सेतु कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर उन्होंने अपने एक वर्ष की कार्यप्रगति दर्शाने वाली पुस्तक का भी विमोचन किया और क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने वाली तीन डिजिटल पहलों नमो प्रगति शक्ति पोर्टल नमो जन सेतु पोर्टल और सांसद लोक सेतु मोबाइल एप्लिकेशन का लोकार्पण किया

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बांभणिया ने कहा कि भावनगर और बोटाद का विकास हमारा साझा लक्ष्य है ये तीनों डिजिटल पहल जनता और जनप्रतिनिधि के बीच एक सशक्त डिजिटल सेतु का काम करेंगी उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण आज भारत डिजिटल इंडिया के रूप में तेजी से आगे बढ़ रहा है इन नई पहलों के माध्यम से नागरिक न केवल अपनी क्षेत्रीय समस्याओं को सीधे साझा कर सकेंगे बल्कि विकास कार्यों की जानकारी और सरकारी सेवाओं का लाभ भी पारदर्शी और त्वरित रूप से प्राप्त करेंगे

 बांभणिया ने कहा कि सांसद लोक सेतु मोबाइल एप्लिकेशन जनता और सांसद के बीच संवाद का सशक्त माध्यम बनेगा जिससे भावनगर बोटाद संसदीय क्षेत्र के नागरिक सीधे अपने जनप्रतिनिधि से जुड़ सकेंगे

इस अवसर पर भावनगर के मेयर  भरतभाई बारड विधायक  सेजलबेन पंड्या अग्रणी कुमारभाई शाह और  मयूरभाई पटेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार रखे कार्यक्रम में बोटाद जिला पंचायत अध्यक्ष  जेठीबेन परमाड़ भावनगर की डिप्टी मेयर  मोनाबेन पारिख स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन राजुभाई राबडिया अग्रणी दिग्विजयसिंह गोहिल तथा जिला ग्राम विकास एजेंसी की निदेशक  जयश्रीबेन जारू समेत अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे