आज एक अक्टूबर से एलपीजी, यूपीआई से लेकर रेलवे के नियमों में बड़ा बदलाव
- कारोबार दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- October 1, 2025
- 0
- 53
- 1 minute read
नई दिल्ली। आज एक अक्तूबर से महीने की शुरुआत हो गई है। अक्टूबर की एक तारीख नए बदलावों के साथ शुरू हुई है। इस बदलाव का असर सीधे जेब और सुविधाओं को प्रभावित करेगा। यूपीआई ट्रांजैक्शन, रेलवे टिकट बुकिंग, रसोईघर एलपीजी सिलेंडर नया बदलाव लागू हुआ है। कई बार हम महीने की शुरुआत में होने वाले इन बदलावों को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन इनका असर बजट और कामकाज पर सीधे तौर पर पड़ता है।
अक्तूबर महीने की शुरुआत में रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में कुछ बदलाव किया है, जिससे यात्रियों को फायदा होगा। इसके अलावा एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव भी आपको प्रभावित करेंगे। आपको बदले गए इन नियमों के बारे में पता होना जरूरी है। अगर आप अपडेटेड रहेंगे तो इनका फायदा उठा सकेंगे और किसी तरह की परेशानी से भी बच सकेंगे।
रेल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव
आज से रेलव टिकट बुकिंग के नियमों में एक नया बदलाव लागू हो चुका है। इस नए बदलाव के तहत रिजर्वेशन खुलने के बाद पहले 15 मिनट में केवल वही लोग टिकट बुक कर सकेंगे, जिनका आधार वेरिफिकेशन हो चुका है।
एप और आईआरसीटीसी दोनों जगह से टिकट बुक करने पर ये नियम लागू हैं।
एनपीएस से जुड़े नियमों में बदलाव
आज से नेशनल पेंशन सिस्टम यानी एनपीएस से जुड़े नियमों में भी बदलाव हुआ है। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क का नया नियम लागू किया है। इसके अंतर्गत अब नॉन-गवर्नमेंट सेक्टर के सब्सक्राइबर्स एक ही PAN या PRAN के अंतर्गत कई योजनाओं में निवेश कर सकेंगे।
आज से यूपीआई से जुड़े नियम में भी बदलाव हुआ है।
अब आप किसी से यूपीआई एप पर डायरेक्ट पैसे नहीं मांग पाएंगे। यूपीआई ने पी2पी सुविधा बंद कर दी है।
बढ़ती धोखाधड़ी को देखते हुए एनपीसीआई ने यह निर्णय लिया है। यही नहीं अब आप यूपीआई की मदद से 5 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर कर सकते हैं, पहले यह लिमिट 1 लाख रुपये थी।
एलपीजी गैस की कीमतें
दशहरा और दीवाली से पहले लोगों को महंगाई का झटका लगा है। दिल्ली में पहले 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 1580 रुपये का मिलता था, जिसकी कीमत बढ़कर अब 1595.50 रुपये हो गई है। 19 किलो के एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 15.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
रेल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव
आज से रेलव टिकट बुकिंग के नियमों में एक नया बदलाव लागू हो चुका है। इस नए बदलाव के तहत रिजर्वेशन खुलने के बाद पहले 15 मिनट में केवल वही लोग टिकट बुक कर सकेंगे, जिनका आधार वेरिफिकेशन हो चुका है।
एप और आईआरसीटीसी दोनों जगह से टिकट बुक करने पर ये नियम लागू हैं।
एनपीएस से जुड़े नियमों में बदलाव
आज से नेशनल पेंशन सिस्टम यानी एनपीएस से जुड़े नियमों में भी बदलाव हुआ है। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क का नया नियम लागू किया है। इसके अंतर्गत अब नॉन-गवर्नमेंट सेक्टर के सब्सक्राइबर्स एक ही PAN या PRAN के अंतर्गत कई योजनाओं में निवेश कर सकेंगे।
आज से यूपीआई से जुड़े नियम में भी बदलाव हुआ है।
अब आप किसी से यूपीआई एप पर डायरेक्ट पैसे नहीं मांग पाएंगे। यूपीआई ने पी2पी सुविधा बंद कर दी है।
बढ़ती धोखाधड़ी को देखते हुए एनपीसीआई ने यह निर्णय लिया है। यही नहीं अब आप यूपीआई की मदद से 5 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर कर सकते हैं, पहले यह लिमिट 1 लाख रुपये थी।
एलपीजी गैस की कीमतें
दशहरा और दीवाली से पहले लोगों को महंगाई का झटका लगा है। दिल्ली में पहले 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 1580 रुपये का मिलता था, जिसकी कीमत बढ़कर अब 1595.50 रुपये हो गई है। 19 किलो के एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 15.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
