शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 140 अंक और निफ्टी 24700 पार

 शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 140 अंक और निफ्टी 24700 पार
मुंबई। आज सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार की शुरूआत तेजी के साथ हुई है। आज सेंसेक्स 140 अंक ऊपर और निफ्टी 24700 के पार पहुंच गया है।
आज से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन दिन की बैठक शुरू हो रही है।
घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (29 सितंबर) को बढ़त में खुले। आईटी और रियल्टी शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला। वहीं, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन दिन की बैठक शुरू हो गई है। बिजनेस स्टैंडर्ड के सर्वे के अनुसार, आरबीआई ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा और इन्हें स्थिर रख सकता है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 80,588 पर खुला। इटरनल, रिलायंस और इंफोसिस में बढ़त ने इंडेक्स को बढ़त में पॉजिटिव शुरुआत में मदद की। सुबह 9:20 बजे यह 39.42 अंक या 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त लेकर 80,465.88 पर ट्रेड कर रहा था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 मजबूती के साथ 24,728 पर ओपन हुआ। हालांकि, कुछ ही देर में बढ़त कम हो गई। सुबह 9: 20 बजे यह 25.55 अंक या 0.10 प्रतिशत चढ़कर 24,680 पर कारोबार कर रहा था।
ग्लोबल बाजारों की बात करें तो विदेशी निवेशक ब्रिटेन के मनी सप्लाई डेटा, यूरो एरिया की आर्थिक भावना, और जापान के JGB खरीद कार्यक्रम के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया का रिजर्व बैंक भी आज से अपनी दो दिन की नीति बैठक शुरू कर रहा है। घरेलू मोर्चे पर निवेशक इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन और मैन्युफेक्चरिंग डेटा का इंतजार कर रहे हैं।
एशियाई बाजारों में सोमवार को मिलेजुले रुख के साथ खुले। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.43 फीसदी बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कॉपी 1.05 प्रतिशत बढ़ा। जबकि जापान का इंडेक्स 225 इंडेक्स 0.68 फीसदी गिरा।