मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरकीपैड़ी में जीएसटी बचत उत्सव कार्यक्रम में की भागीदारी, व्यापारियों ने जताया मोदी सरकार को आभार
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीएसटी बचत उत्सव की श्रृंखला के तहत हरकीपैड़ी बाजार में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कारोबारियों और आम जनता के साथ संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आर्थिक सुधारों और विकास का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं।
जीएसटी की दरों में कमी से प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव आने की उम्मीद है। उत्साहित व्यापारियों ने कार्यक्रम में ‘घटी जीएसटी मिला उपहार – धन्यवाद मोदी सरकार’ जैसे बैनर लगाकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने स्वयं विभिन्न प्रतिष्ठानों पर जागरूकता स्टीकर चस्पा किए और व्यापारियों को फूल भेंट कर आग्रह किया कि वे घटी जीएसटी दरों का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुँचाएँ और आम जनता को इस विषय में जागरूक करें।
मुख्यमंत्री ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का भी आह्वान किया, जिससे स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के अवसर सृजित होंगे और आयात पर निर्भरता कम होगी।
कार्यक्रम में विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, प्रदीप बत्ता, मेयर किरन जैसल, दर्जा राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
