ऑनलाइन गेम और खुदकुशी : स्कूल से निकलते वक्त दोस्तों से बोला यश…हो सकता है अब न आ पाऊं…,

लखनऊ। लखनऊ में ऑनलाइन गेम फ्री फायर के जाल में फंसकर किसान के इकलौते बेटे ने लाखों रुपये गंवा दिए। ऑनलाइन गेम में लाखों रुपये की रकम हारने के बाद मासूम छात्र यश ने जान दे दी। 10 माह से लगातार ट्रांजेक्शन हो रहे थे।
मोहनलालगंज में घर का यश… मां का दुलारा… पिता का सहारा… अपना आंगन सूना कर गया। परिवार को जिंदगीभर का सदमा दे गया। साइबर जालसाजों ने उसकी मासूमियत को ऐसा छला कि उसे जान देने के लिए मजबूर होना पड़ा। मासूम यश की मौत से उसका गांव ही नहीं, पूरा जिला सदमे में है।
पोस्टमार्टम के बाद उसका शव गांव पहुंचा तो हर कोई आखिरी बार उसे दुलारने के लिए टूट पड़ा। बेबस पिता इकलौते बेटे के शव को एकटक निहारते रहे। मां विमला की हालत बयां करने के लिए शब्द हल्के पड़ रहे हैं। वह जब भी होश में आतीं, बेटे के शव से लिपट जातीं।
सोमवार को स्कूल से निकलते वक्त यश काफी उदास था। दोस्तों के पूछने पर उसने कहा था कि हो सकता है कि कल से मैं स्कूल न आ पाऊं। दोस्तों ने उसकी बात को मजाक समझकर टाल दिया था। यश के दोस्तों का कहना है कि अगर उन्हें पता होता कि उनका दोस्त जान दे देगा तो उसके घरवालों को पूरे मामले की जानकारी दे देते।