दिल्ली में सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आए चार कर्मचारी, एक की मौत, 3 की हालत खराब

 दिल्ली में सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आए चार कर्मचारी, एक की मौत, 3 की हालत खराब
नई दिल्ली। दिल्ली के अशोक विहार इलाके में मंगलवार देर रात 12 बजे के आसपास ये घटना हुई। जब एक अपार्टमेंट के पास सीवर की सफाई करने के दौरान चार सफाई कर्मचारियों को जहरीली गैस ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे एक की मौत हो गई है और 3 घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात 12 बजे के आसपास ये घटना अशोक विहार इलाके में हुई, जब एक अपार्टमेंट के पास सीवर की सफाई की जा रही थी। इस दौरान अचानक जहरीली गैस ने काम करने वाले चार सफाई कर्मचारियों को अपनी चपेट में ले लिया। मरने वाले कर्मचारी का नाम अरविंद (40 साल) है। जबकि 3 कर्मचारी जहरीली गैस की चपेट में आकर बीमार हो गए।