नई दिल्ली। अमेरिका के मुख्य वार्ताकार आज रात भारत पहुंचेंगे और कल से दोनों देशों के बीच नई दौर की व्यापार वार्ता शुरू होगी। सरकारी सूत्रों ने जानकारी दी कि इस बैठक से भारत-अमेरिका संबंधों में आ रही तल्खी को कम करने की उम्मीद है। हाल के दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया पर सकारात्मक संदेशों के आदान-प्रदान ने रिश्तों में गर्माहट का संकेत दिया था। पिछले महीनों में अमेरिका द्वारा भारत पर रूस से तेल खरीदने को लेकर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने के बाद वार्ता ठप पड़ गई थी।
अब दोबारा बातचीत शुरू होने से दोनों देशों के बीच व्यापार विवाद सुलझाने और सहयोग को आगे बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है। यह वार्ता वैश्विक आर्थिक माहौल और द्विपक्षीय रणनीतिक रिश्तों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है।