चिंता न करें इलाज में सरकार करेगी मदद : जनता दर्शन में मुख्यमंत्री

लखनऊ, 15 सितंबर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात की। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएँ रखीं, जिनका समाधान कराने का आश्वासन मुख्यमंत्री ने दिया
इस दौरान 50 से अधिक नागरिकों ने अपनी समस्याएँ बताईं, जिनमें कई ने इलाज के खर्च में मदद की मांग की। रायबरेली से आए एक युवक ने बताया कि उसके पिता किडनी हार्ट और यूरिन संबंधी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मरीज को तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर उपचार का अनुमान तैयार करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले आठ वर्षों से सरकार ज़रूरतमंद मरीजों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है और आगे भी करती रहेगी
जनता दर्शन के दौरान योगी आदित्यनाथ ने फरियादियों के साथ आए बच्चों के प्रति स्नेह भी दिखाया। उन्होंने बच्चों के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया और उन्हें चॉकलेट भी वितरित की।