हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई बाइक, तीन किशोरों की मौत
- उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय
Political Trust
- September 9, 2025
- 0
- 40
- 1 minute read

संभल। गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के जुलेपुरा बदायूं रोड पर सड़क पर खड़े ट्रक से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। जिससे बाइक पर सवार तीन किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों किशोर होटल से लौटते समय हादसे का शिकार हुए हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर मामले की जांच शुरू की है।
गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के जुलेपुरा बदायूं रोड पर देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क पर खड़े ट्रक में बाइक घुस जाने से तीन किशोरों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को पोस्टमार्टम को भेजा।
जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक अनिल निवासी गांव सोलाना जनपद हापुड़ सीमेंट के विद्युत पोल लेकर सिकंदराबाद से बरेली जा रहा था।
उसने ट्रक हाईवे पर खड़ा कर पहिये चैक करने लगा। रात एक बजे करीब नेहरू चौक स्थित दिल्ली दरबार होटल पर काम करने वाले तीन किशोर बाइक से अपने कमरे की ओर लौट रहे थे। उनकी बाइक ट्रक में पीछे से जा घुसी।
बाइक चला रहा रिहान (18) पुत्र अलाउद्दीन निवासी रजपुरा की मौके पर ही मौत हो गई। साथी हसनैन (16) पुत्र हाशिम अली और अरमान (16) पुत्र कल्लू निवासी थाना सहसवान, जिला बदायूं गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों घायलों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना पाकर सीओ दीपक तिवारी और प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी की। तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे।
जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक अनिल निवासी गांव सोलाना जनपद हापुड़ सीमेंट के विद्युत पोल लेकर सिकंदराबाद से बरेली जा रहा था।
उसने ट्रक हाईवे पर खड़ा कर पहिये चैक करने लगा। रात एक बजे करीब नेहरू चौक स्थित दिल्ली दरबार होटल पर काम करने वाले तीन किशोर बाइक से अपने कमरे की ओर लौट रहे थे। उनकी बाइक ट्रक में पीछे से जा घुसी।
बाइक चला रहा रिहान (18) पुत्र अलाउद्दीन निवासी रजपुरा की मौके पर ही मौत हो गई। साथी हसनैन (16) पुत्र हाशिम अली और अरमान (16) पुत्र कल्लू निवासी थाना सहसवान, जिला बदायूं गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों घायलों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना पाकर सीओ दीपक तिवारी और प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी की। तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे।