सप्ताह के पहले दिन मजबूती के साथ शेयर बाजार खुले, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा,

 सप्ताह के पहले दिन मजबूती के साथ शेयर बाजार खुले, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा,
मुंबई। अमेरिका के कमजोर लेबर डाटा ने फेडरल रिजर्व क तरफ से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को बढ़ा दिया। इससे बाजार के सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा।
आज सोमवार को सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले हैं। ऑटो स्टॉक्स में लगातार जारी तेजी और मेटल स्टॉक्स में खरीदारी ने बाजार को ऊपर खींचा। अमेरिका के कमजोर लेबर डाटा ने फेडरल रिजर्व क तरफ से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को बढ़ा दिया। इससे बाजार के सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा। साथ ही भारतीय सरकार की तरफ से किए गए जीएसटी टैक्स कटौती के फैसले ने भी बाजार भावनाओं को मजबूती दी। ऑटो स्टॉक्स में लगातार जारी तेजी और मेटल स्टॉक्स में खरीदारी से बाजार चढ़ा।
तीस शेयरों वाल बीएसई सेंसेक्स करीब 200 अंक चढ़कर 80,904 पर खुला। सुबह 9:20 बजे यह 197.81 अंक या 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 80,908.57 अंक पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50  भी मजबूती के साथ 24,802.60 अंक पर ओपन हुआ। सुबह 9:22 बजे यह 66.60 अंक या 0.27 प्रतिशत चढ़कर 24,807 पर ट्रेड कर रहा था।
Top Gainers & Losers
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई। एशियन पेंट्स, टाइटन, कोटक बैंक, ट्रेंट और सन फार्मा के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। ब्रोडर मार्केट में एनएसई मिडकैप 100 इंडेक्स 0.2 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 0.03 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा था।
सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.1 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। इसके बाद निफ्टी ऑटो, रियल्टी, मीडिया, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस और एफएमसीजी का स्थान रहा। दूसरी ओर, निफ्टी फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।