दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2025 : पूर्वांचल की बेटी दीपिका झा के समर्थन में रामजस कॉलेज में छात्र गर्जना रैली

Political Trust-New Delhi दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2025 में छात्र हितों की सशक्त आवाज़ बनने के लिए पूर्वांचल की बेटी दीपिका झा के संघर्ष के सहभागी बनने का आह्वान किया गया है। इस अवसर पर 9 सितंबर 2025 को रामजस कॉलेज, नार्थ कैंपस में बड़ी संख्या में छात्रों के जुटने की तैयारी है।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की एकता, शिक्षा के सशक्तिकरण, छात्राओं की सुरक्षा, समान अवसर और छात्र हितों की गारंटी को मज़बूती प्रदान करना है। आयोजकों का कहना है कि यह रैली सिर्फ़ एक जुटान नहीं, बल्कि पूर्वांचल की संस्कृति और संघर्षशील परंपरा की पहचान है।
तारीख़: 9 सितम्बर 2025
समय: प्रातः 10 बजे
स्थान: रामजस कॉलेज, नार्थ कैंपस
आयोजकों ने दिल्ली विश्वविद्यालय की पूरी छात्र शक्ति से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में शामिल होकर छात्र गर्जना रैली को ऐतिहासिक बनाएं और छात्रहित की लड़ाई को मज़बूत करें।
आपकी उपस्थिति ही हमारी शक्ति है।