सोने की ईंट और आभूषण देखकर मंगेतर की नियत में आया खोट, फेरों से पहले ले उड़ा डेढ़ करोड़ के गहने

 सोने की ईंट और आभूषण देखकर मंगेतर की नियत में आया खोट, फेरों से पहले ले उड़ा डेढ़ करोड़ के गहने
नई दिल्ली। सात फेरे लेने की तैयारी कर रहे मंगेतर ने जब अपनी होने वाली पत्नी के जेवरात और सोने की ईंट देखी तो उसकी नियत में खोट आ गया। उसने पहले सोने, चांदी और हीरे के एक करोड़ से अधिक के आभूषण उड़ा लिए। युवती ने आभूषण बनवाने के लिए मंगेतर को सोने की ईंट दी। आरोपी ने चुपचाप सोने की ईंट बदलकर नकली रख दी। शक होने पर उसने मंगेतर नीतिश वर्मा से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। वह ईंट या पैसे वापस करने की बात करने लगा। नीतिश मौका लगते ही फरार हो गया। मामला दर्ज होने के बाद लोकल पुलिस के अलावा एंटी नारकोटिक्स सेल ने आरोपी को कौशांबी गाजियाबाद से दबोच लिया।
माता-पिता की हो चुकी है मौत
करोल बाग निवासी पीड़िता अपने भाई के साथ रहती है। माता-पिता की मौत हो चुकी है। भाई का प्रॉपर्टी बेचने-खरीदने के अलावा मोटा किराया आता है। वर्ष 2003 में पीड़िता के पिता ने उसकी शादी के लिए एक किलो सोने की ईंट खरीदी थी। इसके अलावा सोने व हीरे के जेवरात भी तैयार करवाकर रखे थे।
सहमति संबंध में रहते थे दोनों
करीब दो साल पहले पीड़िता की मुलाकात नीतिश वर्मा से हुई। नीतिश का ज्वेलरी बनाने का काम था। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और नीतिश पीड़िता के साथ सहमति से संबंध में भी रहने लगा। भाई ने फरवरी 2024 में दोनों की मंगनी कर दी। पीड़िता के साथ घर पर रहने के दौरान नीतिश ने उसके घर से एक करोड़ से ज्यादा के आभूषण तीन सोने के भारी सेट, चार हीरों के सेट, सोने की अंगूठियां, चूड़ियां, कड़े और चांदी के सामान चोरी कर लिए। शक होने के बाद भी उसने नजरअंदाज कर दिया। पुलिस ने अगस्त 2024 में मामला दर्ज कर लिया। दोनों साथ रहते रहे। 18 अगस्त 2025 को दोनों की शादी होनी थी। पीड़िता ने नए जेवरात बनवाने के लिए चोरी छिपे निशान लगाकर एक किलो सोने की ईंट दे दी। नीतिश ईंट लेकर गया और बाद में उसके नकली होने का दावा करने लगा।