एसजेवीएन को मानव संसाधन प्रबंधन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने प्रदान किया ‘स्कोप एमिनेंस अवॉर्ड

 एसजेवीएन को मानव संसाधन प्रबंधन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने प्रदान किया ‘स्कोप एमिनेंस अवॉर्ड

Political Trust नई दिल्ली।
सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड को मानव संसाधन प्रबंधन (Human Resource Management) में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित ‘SCOPE Eminence Award’ से सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित भव्य समारोह में भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने यह पुरस्कार एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भूपेंद्र गुप्ता तथा निदेशक (कार्मिक) अजय कुमार शर्मा को प्रदान किया।

इस अवसर पर सीएमडी भूपेंद्र गुप्ता ने सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान एसजेवीएन की प्रगतिशील और जन-केंद्रित एचआर नीतियों तथा कर्मचारी विकास के प्रति कंपनी की गहरी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। वहीं निदेशक (कार्मिक) अजय कुमार शर्मा ने कहा कि ऐसे पुरस्कार संगठन को और अधिक परिवर्तनकारी व भविष्य-उन्मुख संस्था बनाने की दिशा में प्रेरित करते हैं।

इस वर्ष विभिन्न श्रेणियों में लगभग 200 संगठनों ने भाग लिया था, जिनमें एसजेवीएन को यह सम्मान उसकी कर्मचारी सहभागिता, नेतृत्व विकास, उत्तराधिकार योजना, विविधता एवं समावेशन और कर्मचारी कल्याण जैसी अभिनव पहलों के लिए प्रदान किया गया। इन प्रयासों ने संगठनात्मक प्रदर्शन को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के साथ ही कर्मचारियों की संतुष्टि और मनोबल को भी सशक्त किया है।

गौरतलब है कि कर्मचारियों की भलाई को ध्यान में रखकर बनाई गई समग्र लाभ योजनाएं और वेलनेस प्रोग्राम भी एसजेवीएन की कार्य संस्कृति को विशेष बनाते हैं।

उल्लेखनीय है कि SCOPE (Standing Conference of Public Enterprises), जो 1973 में गठित हुई थी, सार्वजनिक उपक्रमों की शीर्ष संस्था है और प्रबंधन व सुशासन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली कंपनियों को ‘Eminence Awards’ प्रदान करती है।