एसजेवीएन लिमिटेड में हिन्दी कार्यशाला का आयोजन

Political Trust-Delhi एसजेवीएन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भूपेन्द्र गुप्ता कर्मचारियों को अधिक से अधिक कार्य हिन्दी में करने के लिए सदैव प्रोत्साहित करते हैं। इसी क्रम में आज निगम मुख्यालय, शिमला में हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य अतिथि के रुप में कार्यकारी निदेशक (मा.सं.) चन्द्र शेखर यादव ने की। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में विद्युत मंत्रालय की हिन्दी सलाहकार समिति के सदस्य यतीन्द्र कुमार कटारिया तथा महाप्रबंधक (राजभाषा) आशीष पंत उपस्थित रहे। यतीन्द्र कुमार कटारिया ने अपने व्याख्यान में राजभाषा हिन्दी के अनुप्रयोग एवं उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कार्यालयीन कार्य हिन्दी में करते समय आने वाली व्याकरण/भाषा संबंधी कठिनाईयों के समाधान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ’अच्छी हिंदी लिखने एवं बोलने’ से जुड़े अनुभव साझा किए और कार्यालयीन कामकाज को हिन्दी में किस प्रकार सुगमता से किया जा सकता है, इस विषय पर प्रतिभागियों को मार्गदर्शन दिया।
इस कार्यशाला में कारपोरेट मुख्यालय, शिमला के विभिन्न विभागों के 32 अधिकारियों ने भाग लिया। संगोष्ठी के दौरान वक्ताओं एवं प्रतिभागियों के मध्य राजभाषा के क्रियान्वयन संबंधी सभी पक्षों पर उपयोगी विचार विमर्श हुआ