मेरठ निवासी समीर गुप्ता बने दुबई इस्लामिक बैंक के सीईओ

 मेरठ निवासी समीर गुप्ता बने दुबई इस्लामिक बैंक के सीईओ
मेरठ। मेरठ के साकेत निवासी समीर गुप्ता को दुबई इस्लामिक बैंक ने सीईओ के साथ मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया है। समीर की इस उपलब्धि पर मेरठ में उनके घर और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है।
समीर को दुबई इस्लामिक बैंक का नया सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त करने की घोषणा 26 अगस्त 2025 को बैंक के बोर्ड मेंबर डॉ. स्टीव मंडा ने की।
समीर ने पिछले 30 वर्षों में अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग क्षेत्र में विशेष पहचान बनाए हुए हैं। समीर ने एशिया, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में सिटी बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, मशरक बैंक और दोहा बैंक जैसे प्रतिष्ठित बैंकों में वरिष्ठ पदों पर कार्य किया है। उनकी यह नियुक्ति उनके व्यापक अनुभव और नेतृत्व कौशल का प्रमाण है।
समीर का जन्म 1966 में फिरोजपुर पंजाब में हुआ था। उनके पिता डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम में चीफ जनरल मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त अशोक गुप्ता ने बताया कि सरकारी नौकरी के कारण उनका परिवार विभिन्न शहरों में रहा। इस दौरान समीर ने अलग अलग शहरों में रहकर अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफन कॉलेज से बीएससी (साइंस) की डिग्री हासिल की और बाद में ओयो स्टेट यूनिवर्सिटी से एमबीए पूरा किया।
समीर ने अपने करियर की शुरुआत सिटी बैंक से की थी। इसके बाद उन्होंने विभिन्न बैंकों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं और वैश्विक स्तर पर बैंकिंग क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता साबित की। उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिवार और रिश्तेदारों में खुशी की लहर है।