वाराणसी में देह व्यापार, इस हाल में मिली युवतियां; सरगना समेत तीन गिरफ्तार
- उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय
Political Trust
- August 20, 2025
- 0
- 106
- 1 minute read

वाराणसी। वाराणसी में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस ने छापा मारा तो कमरे में नग्न हालत में युवतियां मिली। जिनको देखकर महिला पुलिसकर्मियों ने अपनी आंखें फेर ली। देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए एसओजी 2 की टीम ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि पांच युवतियों को पूछताछ के बाद देर रात में उन्हें हिदायत देकर छोड़ा गया।
एसओजी 2 की टीम ने भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसीपुर शीलनगर के एक मकान में छापा मारकर देह व्यापार का भंड़ाफोड़ किया। इस दौरान मकान मालिक, संचालक और ग्राहक को गिरफ्तार किया। मौके से आपत्तिजनक हालत में पांच युवतियां मिली। मकान से आपत्तिजनक सामग्री, 14492 की नकदी, आठ मोबाइल बरामद हुए। रात में युवतियों को हिदायत देकर छोड़ा गया।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शीलनगर निवासी मकान मालिक कुंदन सिंह, संचालक भदोही के गोपीगंज निवासी टिंकू शर्मा और बंगाल के हुगली दक्षिण नरायनपुर निवासी शेख साकिर हुसैन हैं।
एसओजी-2 टीम को सूचना मिली कि शीलनगर के मकान में बाहरी लड़कियों और लड़कों की देर रात तक आवाजाही लगी रहती है। जांच कराई तो मामला सही पाया गया। युवतियों से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शीलनगर निवासी मकान मालिक कुंदन सिंह, संचालक भदोही के गोपीगंज निवासी टिंकू शर्मा और बंगाल के हुगली दक्षिण नरायनपुर निवासी शेख साकिर हुसैन हैं।
एसओजी-2 टीम को सूचना मिली कि शीलनगर के मकान में बाहरी लड़कियों और लड़कों की देर रात तक आवाजाही लगी रहती है। जांच कराई तो मामला सही पाया गया। युवतियों से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।