उपराष्ट्रपति चुनाव: उम्मीदवार के चयन पर माथा-पच्ची कर रहे दोनों गुट, आज भाजपा की अहम बैठक
- दिल्ली राजनीति राष्ट्रीय
Political Trust
- August 17, 2025
- 0
- 83
- 1 minute read

New Delhi– उपराष्ट्रपति चुनाव में अब कुछ ही समय रह गया है। पक्ष और विपक्ष दोनों गुट उम्मीदवार के चयन पर माथा-पच्ची कर रहे हैं। उम्मीदवार के चयन को लेकर आज भाजपा की बैठक होने वाली है। मंगलवार यानी 19 अगस्त को एनडीए की बैठक होगी, जिसमें सत्ताधारी गठबंधन की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर फैसला हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में कई संभावित उम्मीदवारों के नाम चल रहे हैं, जिन्हें उपराष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
संभावित उम्मीदवारों में कई चौंकाने वाले नाम
जिन संभावित उम्मीदवारों के नामों की चर्चा है, उनमें दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का नाम शामिल है। इनके अलावा गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत्त, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर, जम्मू और कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा का नाम भी संभावित उम्मीदवारों की सूची में शामिल हैं।
विचारधारा के प्रति समर्पित नेताओं को मिल सकती है तरजीह
इनके अलावा ऐसी भी चर्चा है कि संघ से जुड़े वरिष्ठ विचारक शेषाद्री चारी के नाम पर भी सहमति बन सकती है। राज्यसभा के मौजूदा उप-सभापति हरिवंश भी संभावित उम्मीदवारों की सूची में शामिल हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं और हरिवंश के बिहार से जुड़ाव को देखते हुए उन्हें भी ये अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। भाजपा नेताओं का मानना साफ है कि इस बार उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार ऐसे नेता को बनाया जाएगा, जो पार्टी और संघ की विचारधारा से मजबूती से जुड़ा हो। बीते एक महीने में कई राज्यों के राज्यपाल और उपराज्यपालों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है।
जिन संभावित उम्मीदवारों के नामों की चर्चा है, उनमें दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का नाम शामिल है। इनके अलावा गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत्त, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर, जम्मू और कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा का नाम भी संभावित उम्मीदवारों की सूची में शामिल हैं।
विचारधारा के प्रति समर्पित नेताओं को मिल सकती है तरजीह
इनके अलावा ऐसी भी चर्चा है कि संघ से जुड़े वरिष्ठ विचारक शेषाद्री चारी के नाम पर भी सहमति बन सकती है। राज्यसभा के मौजूदा उप-सभापति हरिवंश भी संभावित उम्मीदवारों की सूची में शामिल हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं और हरिवंश के बिहार से जुड़ाव को देखते हुए उन्हें भी ये अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। भाजपा नेताओं का मानना साफ है कि इस बार उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार ऐसे नेता को बनाया जाएगा, जो पार्टी और संघ की विचारधारा से मजबूती से जुड़ा हो। बीते एक महीने में कई राज्यों के राज्यपाल और उपराज्यपालों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है।