लाल निशान पर खुलने के बाद शेयर बाजार ने की वापसी; गिरकर संभला सेंसेक्स

 लाल निशान पर खुलने के बाद शेयर बाजार ने की वापसी; गिरकर संभला सेंसेक्स
नई दिल्ली। आज मंगलवार को शेयर बाजार शुरुआती दौर में लाल निशान पर खुला। सुबह के सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी में कमजोर रुख दिखाई दिया। इसके बाद सेंसेक्स 66.28 अंक चढ़कर 80,670.36 पर पहुंच गया और निफ्टी 42.85 अंक बढ़कर 24,627.90 पर आ गया। ऐसे शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे बढ़कर 87.68 पर पहुंच गया है।
शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी आज धीमी शुरुआत कर सकते हैं। सुबह GIFT निफ्टी लगभग 24,567.50 के स्तर पर स्थिर था। सोमवार को छह हफ्तों की गिरावट के बाद बाजार ने मजबूती दिखाई और निफ्टी 24,500 के ऊपर बंद हुआ। सेंसेक्स 746.29 अंक बढ़कर 80,604.08 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 221.75 अंक यानी 0.91% उछलकर 24,585.05 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.8% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.35% की बढ़त के साथ बंद हुए।
निवेशक कई कंपनियों के तिमाही नतीजों पर नजर बनाए हुए हैं, साथ ही जुलाई के लिए भारत के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति:
वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयातित सामानों पर लगाए जाने वाले भारी शुल्क को फिर से लागू करने की योजना को 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। ये टैरिफ मंगलवार से लागू होने वाले थे, लेकिन ट्रंप ने इस पर हस्ताक्षर कर इसे मध्य नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया। जापान का निक्की सूचकांक 2% बढ़कर अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, चीन का CSI 300 सूचकांक 0.36%, ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 0.13%, और दक्षिण कोरिया का KOSPI 0.81% बढ़ा।