नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में आवारा कुत्तों के बढ़ते खतरे पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर के नागरिक प्रशासन को सख्त निर्देश जारी किए हैं, जिनमें आवारा कुत्तों को पकड़ने, उन्हें आश्रय गृह में रखने के निर्देश शामिल हैं। इस निर्देश को एनसीआर के सभी जिलों के नगर निगमों में जारी किया जाएगा। जिसमें यूपी के गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और मेरठ नगर निगम भी शामिल हैं।