देहरादून में आर्य समाज कार्यक्रम, युवाओं को नशामुक्ति का संदेश

 देहरादून में आर्य समाज कार्यक्रम, युवाओं को नशामुक्ति का संदेश

देहरादून। अपर नत्थनपुर स्थित आर्य समाज मंदिर में रविवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को आर्य समाज के प्रति जागरूक करना और नशामुक्ति का संदेश देना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत साप्ताहिक यज्ञ के साथ हुई। इसके बाद आर्य समाज के नवनिर्वाचित प्रधान दिनेश पुरी और उनकी कार्यकारिणी ने अपर नत्थनपुर वार्ड-94 के नवनिर्वाचित पार्षद मेहरबान सिंह भंडारी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाष भट्ट का स्वागत फूलमाला और ‘सत्यार्थ प्रकाश’ पुस्तक भेंट कर किया।

प्रधान दिनेश पुरी ने अपने संबोधन में युवाओं में बढ़ती नशाखोरी पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज के समय में नशे की लत युवाओं को बर्बादी की ओर धकेल रही है। ऐसे में अभिभावक, शिक्षक और समाज के हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वे युवाओं को इस बुराई से बचाने के लिए जागरूक करें। उन्होंने नवयुवकों से नशे से दूर रहने और हर रविवार आर्य समाज मंदिर में यज्ञ में शामिल होने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में आर्य समाज प्रधान दिनेश पुरी, मंत्री संदीप आर्य, संरक्षक पंडित उम्मेद सिंह विशारद, कोषाध्यक्ष प्रेमलाल कोहली, पूर्व प्रधान रमेश चंद भारती, धनीराम चौथानी, पदी राम, रणजीत राय कपूर, राजाराम शास्त्री, श्याम लाल, प्रमोद नौटियाल, दुर्गा प्रसाद, दामोदर प्रसाद, बिशन कुमार, पंकज शाह, मनोज पुरी, रोहित, राहुल, दिनेश्वरी पुरी, अनिता पुरी, रुकमणी देवी और कमला कोहली सहित अनेक लोग मौजूद रहे।