उत्तरकाशी में तेज बारिश से रेस्क्यू ऑपरेशन रोका, सेना के हेलिकाप्टर नहीं भर सके उड़ान
- उत्तराखण्ड राष्ट्रीय
Political Trust
- August 10, 2025
- 0
- 53
- 1 minute read

देहरादून। उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भारी मची तबाही है। लापता लोगों की तलाश जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन का आज चौथा दिन है। अब तक फंसे 657 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। वायु सेना के चिनूक हेलिकॉप्टर से भारी मशीनरी व रसद पहुंचाई गई है। आज रविवार को सुबह से हो रही तेज बारिश से रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया है। जिसके चलते सेना के हेलिकाप्टर भी उड़ान नहीं भर सकें हैं।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी उत्तरकाशी जिले के धराली आपदा प्रभावितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में एक माह का वेतन देंगे। इसके अलावा बीकेटीसी के सभी अधिकारी व कर्मचारी भी एक दिन का वेतन राहत कोष में जमा करेंगे। बीकेटीसी अध्यक्ष ने बताया, धराली गांव में प्राकृतिक आपदा से भारी नुकसान हुआ है। आपदा के समय हम सब प्रभावितों के साथ खड़े हैं। प्रभावितों की मदद के लिए बीकेटीसी के सभी कर्मचारियों ने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत उत्तराकाशी, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, चम्पावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी गर्जना व बिजली चमकने के साथ तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं। आने वाले दिनों की बात करें तो 13 अगस्त तक प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।