आज शेयर बाजार में तेजी; सेंसेक्स चढ़ा, निफ्टी ने पकड़ी रफ्तार
- कारोबार दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- August 4, 2025
- 0
- 69
- 1 minute read

नई दिल्ली। आज भारत के घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन तेजी पर हैं। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शुरुआती कारोबार में बाजार में सकारात्मक रुख के साथ काम होता दिखा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 124.24 अंक चढ़कर 80,724.15 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 48.10 अंक बढ़कर 24,613.45 पर आ गया। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे गिरकर 87.25 पर आ गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में चार प्रतिशत से अधिक की उछाल आई, क्योंकि इस प्रमुख बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी ने जून तिमाही के दौरान मजबूत विदेशी ऑर्डर वृद्धि की वजह से समेकित शुद्ध लाभ में 29.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और 3,617.19 करोड़ रुपये की छलांग लगाई। भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व भी फायदे में रहीं। हालांकि, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इटरनल और इंफोसिस के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 4,636.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।