सीएम योगी आज से मंडलों के दौरे पर, आज मेरठ में करेंगे रात्रि प्रवास

 सीएम योगी आज से मंडलों के दौरे पर, आज मेरठ में करेंगे रात्रि प्रवास
मेरठ। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से प्रदेश में मंडलों के दौरे पर निकल रहे हैं। मंडलों के दौरों के पहले दिन सीएम योगी आज सहारनपुर-मेरठ मंडल की समीक्षा करेंगे। सीएम योगी आज मेरठ और सहारनपुर में विधायकों, सांसदों के साथ मंडलवार मीटिंग करेंगे। इसके बाद सीएम योगी विकास कार्य,कानून व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी प्रदेश के दौरे पर निकल रहे हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करेंगे।  मेरठ में आज सीएम योगी रात्रि प्रवास भी करेंगे।
मेरठ को सीएम योगी आज प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप की सौगात देंगे। वह लखनऊ से पहले सहारनपुर जाएंगे और दोपहर बाद 3:15 बजे मोहिउद्दीनपुर स्थित न्यू टाउनशिप योजना में पहुंचेंगे। यहां पर हेलीपैड बनाया गया है। मुख्यमंत्री नई टाउनशिप का भूमि पूजन व शिलान्यास करेंगे। एक घंटे तक यहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे। हालांकि आज सुबह से हो रही बारिश के चलते यह संभावना भी जताई जा रही है कि कहीं मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित ना कर दिया जाए। अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं।