ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में ऑलराउंडर जैमी की एंट्री, भारत को सावधानी की जरूरत

 ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में ऑलराउंडर जैमी की एंट्री, भारत को सावधानी की जरूरत
ओवल। ऑलराउंडर जैमी ओवरटन को भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। जैमी ने अपना पिछला टेस्ट 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। तब उन्होंने 97 रन बनाए थे और दो विकेट लिए थे। सरे के 31 साल के ऑलराउंडर ने पिछले आईपीएल सत्र में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए तीन मैच खेले थे। ओवरटन के अलावा मेजबान टीम ने बाकी 14 खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है।
स्टोक्स भी खेलेंगे पांचवां टेस्ट
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ‘दर्द को महज एक भाव’ बताकर संकेत दिया है कि वह भारत के खिलाफ पांचवां और आखिरी टेस्ट खेलेंगे हालांकि उन्होंने गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव की जरूरत को माना। भारतीय कप्तान शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के शतकों के बाद चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा। चौथे टेस्ट के आखिरी दिन स्टोक्स और उनकी टीम एक घंटा पहले मैच खत्म करना चाहते थे लेकिन भारतीय टीम ने इनकार कर दिया।
पांचवें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्राउली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जैमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जैमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।