नीतू कुमारी नवगीत और शुभम करेंगे गंगा की सफाई हेतु जन जागरण

Political Trust
दोनों को ‘बुडको’ ने बनाया ब्रांड एंबेसडर
बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड बिहार ने प्रसिद्ध लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत और गंगा स्वच्छता के लिए काम करने वाले शुभम कुमार को देश की राष्ट्रीय नदी गंगा की स्वच्छता, संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिये ब्रांड एंबेसडर के रूप में जोड़ा जा रहा है। बुडको एमडी अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि शुभम कुमार द्वारा गंगा सफाई के लिये अपना योगदान करेंगे। शुभम एवं उनकी संस्था द्वारा गंगा सफाई के प्रति अटूट समर्पण और नीतू कुमारी नवगीत कला के माध्यम से जनजागरण करती हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि ये दोनों प्रेरणास्रोत ‘नमामि गंगे’ के मिशन को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। हम उनके साथ मिलकर स्वच्छ और निर्मल गंगा के लिए और बेहतर कार्य करेंगे।
नीतू कुमारी नवगीत: संगीत से जगाती स्वच्छता की अलख
डॉ़ नीतू कुमारी नवगीत पहले से ही पटना नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर के रूप में सक्रिय हैं। उनकी विशेषता है।
कला के माध्यम से जागरूकता: वे अपने मधुर लोक गीतों और नवगीतों के जरिए आम जनता को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और विशेषकर गंगा की स्वच्छता के प्रति प्रेरित करती हैं।
‘नमामि गंगे’ को मिलेगा नया जोश
इन दोनों प्रतिबद्ध हस्तियों को ‘नमामि गंगे’ का ब्रांड एंबेसडर बनाना इस महत्वाकांक्षी परियोजना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। दोनों अपनी-अपनी विशिष्ट शैली में गंगा संरक्षण के संदेश को बिहार के कोने-कोने तक पहुँचाएंगे और जनभागीदारी को प्रोत्साहित करेंगी।
बांड एम्बेसडर का एक परिचय
शुभम कुमार- पर्यावरण संरक्षण के युवा अग्रदूत
शुभम कुमार, ‘बिंग हेल्पर फाउंडेशन’ के संस्थापक है और गंगा घाटों की स्वच्छता के लिए सात वर्षों से अथक प्रयासरत हैं।
बोतल फॉर ट्री प्रोटेक्शन अभियान:इस पहल के तहत उन्होंने प्लास्टिक कचरे को संसाधन में बदला। 2.6 लाख से अधिक प्लास्टिक बोतलों को रिसाइकल करके ट्री गार्ड बनाए गए। इससे लगभग 50,000 पौधों को सहज सिंचाई और सुरक्षा प्रदान करने में सफलता मिली।
निरंतर स्वच्छता अभियान: गंगा घाटों पर हर रविवार को लगातार सात वर्षों से चल रहे उनके सफाई अभियान ने जनभागीदारी और जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
महिला सशक्तिकरण: घाटों पर महिलाओं की सुविधा के लिए उन्होंने 44 ड्रेस चेंजिंग रूम की स्थापना की है।