दिल्ली-यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, बंगाल में बाढ़ का खतरा
- दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- July 23, 2025
- 0
- 29
- 1 minute read

नई दिल्ली। देश में इन दिनों मानसून कहर बरपा रहा है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है।
पहाड़ों पर भारी बारिश हो रही है तो वहीं राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश के बाद बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। इस बीच मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के बीच उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर बादल फटने और आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होने की आशंका है।
गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश की आशंका
इसके साथ ही आईएमडी ने दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के राज्यों के साथ गुजरात और महाराष्ट्र में भी भारी बारिश की आशंका जताई है। जिसके लिए विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो देश के ज्यादातर हिस्सों में पूरे सप्ताह बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने का अनुमान है। उधर, महाराष्ट्र के कोंकण, घाट इलाकों के साथ-साथ रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधूदुर्ग में भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई, पालघर, ठाणे में बीते दिन भारी बारिश हुई।
अगले पांच दिनों में बारिश के आसार
भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक उत्तर से पश्चिम, पूरब से दक्षित तक देश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है। जिसे लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में हालात बेहद खराब हैं। राज्य में भारी बारिश के चलते लगातार भूस्खलन हो रहा है। जिससे 435 सड़कें बंद हो गई हैं। जबकि कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश होने की संभावना है।
गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश की आशंका
इसके साथ ही आईएमडी ने दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के राज्यों के साथ गुजरात और महाराष्ट्र में भी भारी बारिश की आशंका जताई है। जिसके लिए विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो देश के ज्यादातर हिस्सों में पूरे सप्ताह बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने का अनुमान है। उधर, महाराष्ट्र के कोंकण, घाट इलाकों के साथ-साथ रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधूदुर्ग में भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई, पालघर, ठाणे में बीते दिन भारी बारिश हुई।
अगले पांच दिनों में बारिश के आसार
भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक उत्तर से पश्चिम, पूरब से दक्षित तक देश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है। जिसे लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में हालात बेहद खराब हैं। राज्य में भारी बारिश के चलते लगातार भूस्खलन हो रहा है। जिससे 435 सड़कें बंद हो गई हैं। जबकि कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश होने की संभावना है।