आज शुभ योग में सावन का दूसरा सोमवार, जानें पूजा मुहूर्त और विधि

 आज शुभ योग में सावन का दूसरा सोमवार, जानें पूजा मुहूर्त और विधि
नई दिल्ली। आज सावन का दूसरा सोमवार है और इस दिन कामिका एकादशी तिथि का व्रत भी किया जाएगा। आज के दिन व्रत रखकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने से भगवान शिव के साथ भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलेगा।
सावन का आज दूसरा सोमवार है और इस दिन कैलाश पर शिववास होगा। सावन मास स्वयं में शिवजी को समर्पित है और प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों को विशेष कृपा प्राप्त होती है। सावन का दूसरा सोमवार विशेष होता है क्योंकि इससे पहले का पहला सोमवार उद्घाटनात्मक प्रभाव रखता है और दूसरा सोमवार साधना की गहराई को बढ़ाता है। सावन के सभी सोमवार का व्रत करने से भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा प्राप्त होती है और सभी परेशानियों व कष्टों से मुक्ति मिलती है। सावन के दूसरे सोमवार का महत्व इसलिए भी अधिक है क्योंकि आज के दिन कई शुभ योगों बन रहे है, जिससे भगवान शिव की पूजा का फल कई गुना अधिक हो जाता है।
सावन के दूसरे सोमवार का महत्व
आज सावन माह का दूसरा सोमवार है और यह दिन शिवभक्तों के लिए विशेष रूप से पवित्र माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन का प्रत्येक सोमवार श्रद्धा, संयम और शिव भक्ति से जुड़ा होता है और इस दिन व्रत-पूजन करने से भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है। मान्यता है कि जो भक्त इस दिन व्रत रखकर श्रद्धा से शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र आदि चढ़ाते हैं, उन्हें जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है और पाप नष्ट हो जाते हैं। साथ ही यह व्रत विवाह योग्य कन्याओं, संतान की इच्छा रखने वालों और सफलता की कामना करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत फलदायी माना गया है। सावन सोमवार का व्रत रखकर पूजा करने से सभी ग्रहों के दोषों से मुक्ति मिलती है और ग्रहों का अनुकूल प्रभाव मिलता है।