भूपेश बघेल के बचाव में गांधी परिवार पर सुधांशु त्रिवेदी का तीखा हमला

Nimmi Thakur
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने पार्टी मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर गांधी परिवार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के “प्रथम परिवार” को देश के सामने स्पष्ट करना चाहिए कि क्या यह मामला केवल भूपेश बघेल और उनके परिवार तक सीमित है या इसकी कड़ियां दिल्ली तक जाती हैं।
डॉ त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कई शीर्ष नेता और राज्य सरकारें अलग‑अलग घोटालों में जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं, और छत्तीसगढ़ का प्रकरण उसी शृंखला की अगली कड़ी है। उन्होंने याद दिलाया कि 2023 के विधानसभा चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भूपेश बघेल को “देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री” बताया था, पर तब कांग्रेस ने इस आरोप का प्रत्यक्ष जवाब नहीं दिया।
प्रवक्ता ने प्रियंका गांधी के हालिया ट्वीट का भी हवाला दिया, जिसमें उन्होंने भूपेश बघेल का बचाव किया है। त्रिवेदी के अनुसार यह समर्थन कई सवाल उठाता है—क्या गांधी परिवार को इस मामले में कोई निजी या राजनीतिक लाभ है, और क्या कांग्रेस नेतृत्व भ्रष्टाचार के आरोपों पर पारदर्शी जांच से बचने की कोशिश कर रहा है। सांसद ने कहा कि कर्नाटक और तेलंगाना जैसे राज्यों में भी कांग्रेस सरकारों पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के मामले में गांधी परिवार की सक्रियता असाधारण है। उन्होंने दावा किया कि यह सक्रियता संदेह को और गहरा करती है कि कहीं पूरे मामले की जड़ें उच्च स्तर तक तो नहीं पहुंचतीं। भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए डॉ त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वर्षों से जनहित से ऊपर परिवारवाद और निजी हितों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस प्रकरण की पूर्ण और निष्पक्ष जांच की मांग करती है ताकि देश के सामने पूरा सच आ सके और दोषियों को कानूनी सज़ा मिले।