मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे आज से वनवे

 मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे आज से वनवे
एनएच 58 पर कांवड़ियों की भीड़ बढ़ी
मेरठ/गाजियाबाद। एनएच 58 पर कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने लगी है। दिल्ली, राजस्थान और अन्य राज्यों के डाक कांवड़ियों के लिए मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे को आज 19 जुलाई की रात 10 बजे से वन-वे किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि शनिवार को भीड़ नहीं बढ़ी तो रविवार को वनवे किया जाएगा।
मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर कांवड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक्सप्रेसवे पर दिल्ली की ओर दो लेन को डाक कांवड़ और एक लेन को पैदल जाने वाले कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दिया है। दिल्ली जाने वाली तीनों लेनों पर वाहनों का संचालन प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। काशी टोल प्लाजा से दिल्ली गेट टोल प्लाजा तक करीब 40 किलोमीटर दिल्ली की ओर जाने वाली दोनों लेनों पर बैरिकेडिंग की जाएगी।
एसपी यातायात राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि दिल्ली, राजस्थान और अन्य राज्यों के डाक कांवड़ियों के लिए मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे को 19 जुलाई की रात 10 बजे से वन-वे करने का निर्णय लिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि शनिवार को भीड़ नहीं बढ़ी तो रविवार को वनवे किया जाएगा। काशी टोल प्लाजा से दिल्ली गेट तक दिल्ली जाने वाली तीनों लेनों पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया जाएगा। दोनों सीमाओं पर स्थित टोल प्लाजा पर ही बैरिकेडिंग की जाएगी। एक लेन में आवश्यक आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाले वाहन जैसे पेट्रोल, दूध, खाद्य पदार्थ और अन्य वाहनों की आवाजाही होगी।
दिल्ली मार्ग पर 12 कटों से निकलेंगे शिवभक्त
सीमापुरी से मेरठ के मोदीनगर क्षेत्र स्थित कादराबाद बार्डर तक 12 चौराहों और तिराहों को चिह्नित किया गया है, जहां वाहनों का आवागमन अधिक रहता है। वाहनों का अधिक दबाव होने पर कांवड़ियों को रोककर वाहनों को दूसरी लाइन में प्रवेश कर गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा। इन 12 चौराहों तिराहों में राज चौपला, गंगनहर टी-प्वाइंट, एएलटी चौराहा, घूकना मोड़, मेरठ तिराहा यूटर्न, न्यू लिंक रोड, हिंडन नदी मेट्रो यूटर्न, मोक्षधाम कनावनी कट और मोहननगर चौराहों से वाहनों को कांवड़ियों के जत्थों को रोककर निकला जाएगा।