सरधना में तंत्र क्रिया को लेकर दो बच्चों की नृशंस हत्या

 सरधना में तंत्र क्रिया को लेकर दो बच्चों की नृशंस हत्या
Political Trust –मेरठ
मेरठ के सरधना में तांत्रिक क्रिया को लेकर दो बच्चों की हत्या कर दी गई है। इस घटना से गांव नवाबगढ़ी में लोगों में आक्रोश है और सन्नाटा पसरा हुआ है।
मेरठ के सरधना क्षेत्र के नवाबगढ़ी गांव में दो मासूम बच्चों की नृशंस हत्या से सनसनी फैल गई है। आरोपी युवक के घर से बच्चों के कपड़े और बाल मिलने पर तांत्रिक क्रिया की आशंका जताई जा रही है। पुलिस जांच जारी है।
सरधना थाना क्षेत्र के गांव नवाबगढ़ी में हुई दो बच्चों की हत्या की खबर से पूरा इलाका दहला गया है। हत्या के पीछे तांत्रिक क्रिया का मामला बताया जा रहा है। इससे गांव में डर और दहशत का माहौल है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक ने तीन महीने पहले 11 वर्षीय रिहान को अगवा किया था। परिजन तब से उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। बीते दो दिन पूर्व आरोपी ने इसी गली के 14 वर्षीय उवैश की हत्या कर दी। जब पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की, तो उसने उवैश की हत्या स्वीकार कर ली। शव बरामद कर लिया गया है। आरोपी के घर से रिहान के कपड़े और बाल मिलने पर पुलिस को आशंका है कि उसकी भी हत्या कर दी गई थी, हालांकि अभी उसका शव बरामद नहीं हो सका है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से असंतुलित प्रतीत हो रहा है, लेकिन अंतिम पुष्टि मेडिकल परीक्षण और विस्तृत जांच के बाद ही होगी।