Breaking:मसूरी के मालरोड पर दुकानों में भीषण आग, मची अफरा तफरी

 Breaking:मसूरी के मालरोड पर दुकानों में भीषण आग, मची अफरा तफरी
देहरादून। मसूरी के माल रोड पर दुकानों में अचानक आग लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पाने के प्रयास जारी थे।
मसूरी में आज सुबह माल रोड पर एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। बीच बाजार में अचानक दुकानों में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। लोगों ने इसकी सूचना फायर टी को दी। सूचना मिलते ही पहुंची टीम आग बुझाने का प्रसास कर रही है।
घटना सुबह करीब नौ बजे की है। दुकान में अचानक आग लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस दौरान पास की अन्य तीन दुकानों में भी आग घुस गई है। टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है।