मूसलाधार बारिश से कई नदियां उफान पर

 मूसलाधार बारिश से कई नदियां उफान पर
वाराणसी में मणिकर्णिका घाट डूबा
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में हो रही मूसलाधार बारिश से अधिकांश नदियां उफान पर हैं। यूपी के वाराणसी और प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। वाराणसी में मणिकर्णिका समेत कई घाट डूब गए गए हैं। नागपुर में मूसलाधार बारिश के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, एक व्यक्ति पानी की तेज धार में बह गया है और 71 गांव जलमग्न हो गए। दक्षिण त्रिपुरा में भी बारिश ने कहर बरपाया है और 100 से अधिक परिवार बेघर हो गए हैं।
देश भर में कई नदियां 17 स्थानों पर चेतावनी के स्तर या उससे ऊपर बह रही हैं। इनमें से चार जगहों पर नदियों का पानी खतरे के निशान को पार कर गया है। ये नदियां असम, बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में फैली हैं। वाराणसी में गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैै। अब तक कई घाट डूब गए हैं। मणिकर्णिका घाट के पास एक मंदिर भी जल में समा गया है। प्रयागराज में भी राम घाट जलमग्न हो गया है। मौसम विभाग ने देशभर में 14 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई है जिससे बाढ़ की स्थिति और गंभीर होने की आशंका है।
कश्मीर में बारिश, जम्मू में फटा बादल
कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश से पारे में गिरावट आई है। किश्तवाड़ जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर बादल फटने से नदी-नालों में उफान आ गया। अभी कहीं से जानमान के नुकसान की सूचना नहीं है। चिनाब में भी जलस्तर बढ़ा है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार वीरवार को भी रियासी, रामबन, उधमपुर, जम्मू, सांबा और कठुआ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं। दिन का पारा सामान्य से 8.0 डिग्री गिरकर 22.7 और न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बंगाल-राजस्थान में झमाझम बारिश
राजस्थान में यूं तो बारिश जारी है, लेकिन गुरुवार को इसमें तेजी आ गई है। बीते 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक 98 मिमी बारिश हनुमानगढ़ में दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से और पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। पश्चिम बंगाल के बर्धमान, झारग्राम, पुरुलिया और बांकुड़ा समेत कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। राज्य के गंगा के तटीय क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बना है इससे अगले दो दिनों तक बंगाल के साथ ही झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी तेज बारिश होने की संभावना है।