आज लाल निशान में खुला शेयर बाजार

 आज लाल निशान में खुला शेयर बाजार
सेंसेक्स 90 अंक गिरा; निफ्टी 25500 नीचे
नई दिल्ली। एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच आज बुधवार को देश के शेयर बाजार लाल निशान पर खुले हैं।  भारत और अमेरिका के बीच मिनी ट्रेड डील और जून तिमाही का रिजल्ट सीजन शुरू होने से पहले निवेशक सतर्क रुख अपनानाते हुए दिख रहे हैं।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 90 अंक के करीब की गिरावट लेकर 83,625.89 अंक पर खुला। सुबह 9:18 बजे यह 114.39 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 83,598.12 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 मामूली गिरावट के साथ 25,514.60 अंक पर ओपन हुआ। सुबह 9:21 बजे यह 25.85 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,496 पर कारोबार कर रहा था।
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की टैरिफ योजना, चीन के जून मुद्रास्फीति आंकड़े, विदेशी निवेशकों का रुख, प्राइमेरी मार्केट की गतिविधि और वैश्विक बाजारों से संकेतों से आज बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी की दिशा तय करेंगे।
ग्लोबल मार्केटस से क्या संकेत ?
एशियाई बाजारों में बुधवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला। इसका कारण अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप  का बयान था। ट्रंप ने कहा कि 1 अगस्त की टैरिफ समयसीमा को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।