अमेरिका की राजनीति में बड़ा धमाका, मस्क ने बनाई ‘अमेरिकन पार्टी’, ट्रंप को चुनौती!

 अमेरिका की राजनीति में बड़ा धमाका, मस्क ने बनाई ‘अमेरिकन पार्टी’, ट्रंप को चुनौती!
Washington-अमेरिका में एलन मस्क ने अपनी नई ‘अमेरिकन पार्टी’ बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि ये पार्टी लोगों को खोई हुई आजादी वापस दिलाएगी। मस्क ने ट्रंप की ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ नीति का विरोध किया और रिपब्लिकन पार्टी पर भी हमला बोला।
अमेरिका की राजनीति में बड़ा धमाका हो गया है। टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने खुद की राजनीतिक पार्टी बना ली है। मस्क ने शनिवार को एलान किया कि वो ‘अमेरिकन पार्टी’ शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये पार्टी अमेरिकी नागरिकों को उनकी आजादी लौटाने के लिए बनाई गई है। ये फैसला ऐसे वक्त पर आया है जब मस्क और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच खींचतान बढ़ गई है।
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि जब देश को बर्बाद करने वाली बेवजह की खर्चीली नीतियां बनाई जाती हैं, तब असल में हम एक पार्टी सिस्टम में जी रहे होते हैं, ना कि लोकतंत्र में। उन्होंने दावा किया कि अमेरिका में लोगों के पास असली राजनीतिक विकल्प नहीं बचे हैं। इसी वजह से वो अपना राजनीतिक दल यानी ‘अमेरिकन पार्टी’ लेकर आए हैं।
एक्स पर पोल के बाद लिया बड़ा फैसला
दरअसल, मस्क ने कुछ दिन पहले एक्स पर एक पोल करवाया था। उन्होंने पूछा था कि क्या उन्हें नई राजनीतिक पार्टी शुरू करनी चाहिए। इस पोल में 65 फीसदी लोगों ने समर्थन दिया। इसके बाद मस्क ने कहा कि दो-एक के अंतर से आप लोगों ने नई पार्टी चाही है और अब आपको ये मिल रही है। मस्क का कहना है कि उनकी पार्टी का मकसद अमेरिकी नागरिकों को खोई हुई आजादी वापस दिलाना है।